
DUMKA | दुमका में दिनदहाड़े एक शख्स फारुख शेख को गोलियों से भून दिया गया। लगभग 51 साल के फारुख शेख को तीन गोलियां मारी गई। गोली उसके सिर, चेहरे और पेट में लगी। बेतरह जख्मी फारुख ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह दुस्साहसिक वारदात आज दिन के उजाले में दुमका के जामा थाना क्षेत्र के लोधना गांव में हुई। वारदात के बाद इलाके में तहलका मच गया। शुरुआती जांच में हत्या के पीछे का कारण जमीन का लफड़ा बताया जा रहा है। कुछ ऐसा ही संकेत मारे गए फारुख के घरवालों ने पुलिस को दिया है। हत्या के सूत्रधार के नाम और ठिकानों के बारे में भी पुलिस जो क्लू दे दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुट चुकी है। घटना के बारे में जो बातें सामने आयी उसके मुताबिक फारुख आज अपने घर के बाहर ही खड़ा था। तभी वहां पहुंचे 2-3 लोगों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी। गोलियों की आवाज सुन घरवाले बाहर निकले, पर तब तक हत्यारे भाग निकलने में कामयाब रहे। मारा गया फारुख शेख एक किसान था। घरवालों ने बताया कि गांव के ही शख्स के साथ फारुख शेख का जमीनी विवाद चल रहा है। इसी के चलते वह मारा गया।