Saturday, October 5, 2024
HomeबाघमाराKATRAS | बाघमारा के रचनात्मक विकास के लिए मुझे मिले एक मौका:सूरज...

KATRAS | बाघमारा के रचनात्मक विकास के लिए मुझे मिले एक मौका:सूरज महतो

भटमुरना बस्ती काली मंदिर में शुनिवार 4 नवंबर को जनशक्ति दल की हुई बैठक

KATRAS | भटमुरना बस्ती के काली मंदिर में शुनिवार 4 नवंबर को जनशक्ति दल की बैठक हुई। बैठक में मुख्यरूप से दल के अध्यक्ष सूरज महतो उपस्थि‍त थे। बैठक में राज कुमार दसोन्धी, उमेश दसोन्धी, राहुल दसोन्धी, कार्तिक दसोन्धी, विशाल हजारी, संकर दसोन्धी, अर्जुन राय, रविंद्र कु दसोन्धी, सागर दसोन्धी, अबध दसोन्धी, नुनुबाबू दसोन्धी, विजय शर्मा आदि मौजूद थे। बैठक में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा इन दिनों विसम परिस्थ‍िति‍यों गुजर रहा है। युवा पूरी तरह से भटकाव की स्थ‍िति‍ में है। रोजगार के अभाव में गलत रास्ते अपना रहे हैं। अपराध की ओर धकेला जा रहा है। युवाओं पर केस दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही नहीं दी गई तो बाघमारा विधानसभा क्षेत्र का भविष्‍य गर्त चला जाएगा। क्षेत्र का रचनात्मक विकास के लिए उन्हें प्रतिनिधित्व का एक मौका दिया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments