
KATRAS | केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ मंगलवार को मोहराबादी मैदान रांची में प्रदेश कांग्रेस के तत्वाधान में मोदी सरकार की गलत नीतियों खिलाफ मौन सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे राज्य भर के कांग्रेसियों ने भाग लिया. मौन सत्याग्रह आंदोलन में कतरास के कांग्रेसियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सत्याग्रह आंदोलन में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों की जमकर आलोचना की. कहां केंद्र सरकार लोगों को बेरोजगार कर रही हैं. रेल सेल सहित सरकारी संस्थानें बेची जा रही है. देश का कर्ज बढ़ रहा है. भाजपा की सरकार उद्योगपतियों की सरकार है. माननीय प्रधानमंत्री अपने मित्रों के मदद करने पर अमादा हैं. मौके पर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो वरीय कांग्रेसनेता रणधीर ठाकुर, विनोद शर्मा, जिला महामंत्री माधव सिंह, अशोक लाल, मो प्रिंस, शौकत खान, रवि चौबे आदि उपस्थित थे.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें