
DHANBAD | शुक्रवार को प्रदेश यादव महासभा झारखंड धनबाद जिला अंतर्गत हीरापुर स्थित भिस्ती पाड़ा में रात्रि 9:00 बजे छोटू यादव जीतू यादव शंभू यादव विशाल यादव अनिल यादव की अध्यक्षता में एक अहम बैठक रखी गई। इसमें मुख्य रूप से उपस्थित हुए धनबाद जिला अध्यक्ष अशोक यादव लगातार संगठन के काम को देखते हुए युवा साथियों का प्रदेश यादव महासभा में जुड़ने का सिलसिला बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। शुक्रवार को सैकड़ों युवा साथियों ने प्रदेश यादव महासभा का दामन थामा और संगठन को और धारदार तरीके से धनबाद जिला में अपनी उपस्थिति पूरे एकजुटता के साथ करने के प्रयास में काम कर रही है।संगठन की मजबूती के साथ लोगों को पढ़ाई के क्षेत्र में और नशा मुक्ति के क्षेत्र में जागरूक करने का काम कर रही है कुछ ही महीने में धनबाद जिले में एक बहुत बड़े पैमाने पर प्रदेश कमेटी के आदेश अनुसार जिला सम्मेलन किया जाएगा जो धनबाद जिले में एक नया इतिहास रचने का काम करेगा और यादव अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर भारत सरकार से अहीर रेजिमेंट की मांग को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन हो तभी यादव समाज शांत बैठेगा इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष त्रिवेणी यादव जिला सचिव संजय यादव, संरक्षक संजय यादव, युवा साथी मुकेश यादव, जीतू यादव, विशाल यादव, छोटू यादव, अनिल यादव, शंभू यादव एवं सैकड़ों यादव समाज के लोग उपस्थित थे।