
DHANBAD | सोमवार २३ अक्टूबर नवरात्रि का नवमी पूजा है जिसमें माता दुर्गा के नवे स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना की जाती है नवरात्रि का अनुष्ठान करने वाले श्रद्धालु मां दुर्गा का पूजा अर्चना करने के बाद नौ कन्याओं का पूजन करने की परंपरा है। देवी के नौ रूप रूपों की पूजा नौ कुमारी कन्या के पूजन से सफल मानी जाती है। जे सी मल्लिक रोड निवासी शालिनी सिंह ने बताया कि हमारे घर में भी नवरात्र होता है और नवमी के दिन कन्या पूजा करते हैं जिसमें नौ कुमारी लड़कियों का पर धुलवा कर अलता तिलक लगाकर उन्हें प्रसाद खिलाते हैं और दक्षिणा आशीर्वाद लेते हैं, यह बच्चियों देवी का स्वरूप होते हैं। जे सी मलिक निवासी शालिनी सिंह ने विस्तृत जानकारी दी।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें