Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD | मुख्यमंत्री सारथी योजना में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव के तहत 1500...

DHANBAD | मुख्यमंत्री सारथी योजना में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव के तहत 1500 युवाओं को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

DHANBAD | मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत आज श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के तत्वाधान में बरटांड स्थित संयुक्त श्रम परिसर में आयोजित मेगा प्लेसमेंट ड्राइव (कौशल रोजगार मेला) में 1500 युवाओं को विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो एवं जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष सारदा सिंह ने नियुक्त पत्र प्रदान किया। जिला कौशल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आयोजन में 6000 बेरोजगार युवा सम्मिलित हुए तथा 32 कंपनियों के द्वारा 2000 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया। इसमें से 1500 युवाओं का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसमें मुख्य रूप से टाटा मोटर्स जमशेदपुर, रिलायबल इंडस्ट्रीज धनबाद, आमधाने प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद, पे-टीएम, चैतन्या, एसबीआई इंश्योरेंस धनबाद, एलआईसी जामाडोबा सहित अन्य कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों ने 15000 रुपए से 30000 रुपए तक की नियुक्ति युवाओं को प्रदान की।वहीं विधायक टुंडी एवं जिला परिषद की अध्यक्ष ने मंच से रोहित कुमार दास को मिंडा अहमदाबाद में 16929 रुपए मासिक वेतन, स्वीटी मुखर्जी एवं तन्नु कुमारी को क्रेजा हेल्थ केयर में 16928 व 20000 रुपए, काशीनाथ मिस्त्री को नीलम एंटरप्राइजेज में 16928 रुपए, पूजा कुमारी को पर्ल ग्लोबल में 13170 रूपए, पिंकी कुमारी मुर्मू को स्काई प्राइम वेयर में 16466 रुपए मासिक वेतन का अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विधायक टुंडी ने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में कई कंपनियां शामिल रही। मुख्यमंत्री का प्रयास है कि सारथी योजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं को कुशल बनाकर उन्हें रोजगार प्रदान किया जाए। जिला परिषद की अध्यक्ष ने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। जिस कारण उन्हें अच्छी कंपनियों में रोजगार मिला है। उन्होंने कहा आज सभी युवाओं के चेहरे नियुक्ति पत्र मिलने के बाद खुशी से खिल उठे। इनका हौसला बढ़ाना हम सब की जरूरत है। मुख्यमंत्री सारथी योजना के बारे में बताते हुए जिला कौशल पदाधिकारी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क पर आधारित रोजगार परक एवं उद्योग प्रासंगिक जॉब रोल्स में प्रखंड स्तर तक कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं एवं शारीरिक रूप से निशक्त, आर्थिक रूप से कमजोर एवं अन्य कोटि के लिए समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण मापदंडों के अनुरूप राष्ट्रीय कौशल विकास निगम तथा सेक्टर स्किल काउंसिल से संबद्ध प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में जिला कौशल विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, धनबाद के सहायक श्रम आयुक्त रंजीत कुमार, नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार, गवर्नमेंट आईटीआई धनबाद के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी राकेश कुमार, जिला कौशल समन्वयक आशीष कुमार, सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय के सहायक नीरज कुमार सिन्हा, उत्तम मंडल, इंद्रजीत कुमार, प्रमोद कुमार प्रसाद, मुकेश साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments