Dhanbad Janta Darbaar: निष्पादन हेतु दिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश
Dhanbad Janta Darbaar: आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुना। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया।
जनता दरबार में तालाब मरम्मती कराने, बीमा एजेंट द्वारा गलत जानकारी देने, अबुवा आवास, प्रधनमंत्री आवास निर्माण कराने, मुआवजा राशि, दुर्घटना बीमा देने, आर्म्स लाइसेंस, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, कार्य करने के बाद भुगतान नही करने के संबंध में, मिनी थिएटर के लाइसेंस निर्गत करने, पारिवारिक लाभ दिलाने, जाति, आवासीय, एवं आय प्रमाण बनाने, बंद खाता को चालू करने, आंगनवाड़ी सहायिका पद पर चयन करने, पोषण सखी के मानदेय भुगतान करने समेत कई विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।
उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन नियमानुसार आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।