Dhanbad News: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज जिला परिषद, धनबाद द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यान्वित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।
इस क्रम में उन्होंने हेल्थ सब सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, बीपीएचयू के साथ तोपचांची, गोविंदपुर, कलियासोल, बाघमारा, धनबाद, बलियापुर, निरसा एवं टुंडी में बनने वाले हेल्थ सब सेंटरों के प्रगति की समीक्षा की।
समीक्षा करने के बाद उपायुक्त ने निर्माण की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करने का निर्देश दिया। साथ-साथ संबंधित प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक को संबोधित अंचल के अंचल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर हेल्थ सब सेंटर के लिए श्रेष्ठ स्थान चयन करने का निर्देश दिया।
वहीं जहां काम पूरा हो गया है वहां बिजली, पानी, सोक पीट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, खिड़की, दरवाजे सहित अन्य वस्तुओं की चेक लिस्ट के अनुसार जांच करने के पश्चात ही हैंडोवर लेने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सदर अस्पताल के पास पंचकर्म ट्रेनिंग सेंटर में एक कमरे का चयन कर वहां नया उच्च गुणवत्ता का अल्ट्रासाउंड मशीन भी लगाने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री चंदन कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।