DHANBAD | झारखंड से दिल्ली तक गूंजेगी पत्रकारों की आवाज:गणेश मिश्रा, प्रेस क्लब में हुआ प्रदेश प्रभारी का जोरदार स्वागत

DHANBAD | शुक्रवार की शाम प्रेस क्लब झरिया में AISMJWA की टीम द्वारा नव मनोनित प्रदेश प्रभारी और बिहार ऑब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्रा का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.अभिनंदन समारोह में झारखंड प्रदेश प्रभारी के पद पर मनोनित होने पर श्री मिश्रा को धनबाद के पत्रकारों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर पत्रकारों ने श्री मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र जायसवाल बंटी सहित एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए गणेश मिश्रा ने कहा कि आप सभी संगठित रहें क्योंकि अब आप सबों की आवाज झारखंड ही नहीं दिल्ली की राजधानी में गूंजने वाली है.वे बोले पत्रकार अपनी कलम की ताकत को जाने क्योंकि पत्रकार सुरक्षा कानून,पत्रकार बीमा एवं अन्य मांगों में सरकार द्वारा हो रहे विलंब को लेकर AISMJWA पुनः आंदोलन करेगा.श्री मिश्रा ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन हो या आपके ऊपर कभी कोई भी परेशानी हो या दुख तकलीफ आए आप सभी एक होकर संघर्ष करें क्योंकि मैं ही नहीं हम सभी आपके साथ हैं. श्री मिश्रा ने कहा पूरे झारखंड में एक मात्र AISMJWA ही ऐसी संस्था है जो पत्रकारों के लिए 24 घंटा मुखर रहती है.उन्होंने कहा कि अब हमारी आवाज झारखंड से दिल्ली तक गूंजेगी. प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र जायसवाल बंटी ने कहा कि प्रीतम सिंह भाटिया अब हम सब की आवाज बनेंगे क्यूंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपावली मनोहर ने धनबाद को तीन प्रमुख पदों से नवाजा है.वे बोले निश्चित तौर पर कहीं न कहीं उनको धनबाद पर पूरी आस्था है और उस आस्था को बनाए रखने के लिए आप सबको एकजुट रहना अति आवश्यक है.श्री जायसवाल ने सरकार हमारी आवाज सुने क्योंकि याचना नहीं अब रण होगा और अंजाम बड़ा भीषण होगा.वे बोले अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर सितंबर को सभी जिलो में एक दिन एक समय एक दिवसीय धरना की घोषणा होगी जिसमें जल्द प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या अन्य संगठन हों सभी एकजुट नजर आएंगे ऐसा प्रयास किया जायेगा.वे बोले कोई छोटा-बड़ा नहीं होता स्वतंत्र और निर्भय होकर पत्रकारिता करें डरने की कोई जरूरत नहीं. प्रदेश सलाहकार हरेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रिय अध्यक्ष ने हम सभी पर जो भरोसा जताया है उसे बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय कमेटी के सभी निर्देशों का पालन करते हुए सभी जिलों में पत्रकारहितों की रक्षा के लिए एक लंबी लड़ाई जारी रहेगी.
धनबाद प्रमंडल प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आप किसी भी अखबार,चैनल या पोर्टल से हों या फिर किसी भी संघ या संगठन से हो AISMJWA आपके हर दुख-दर्द में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा.वे बोले आगामी 16 जुलाई 2023 को सिंदरी में होने वाले अभिनंदन समारोह में आप अपनी एकता का परिचय जरूर दे. आज के अभिनंदन समारोह में पत्रकार राकेश गुप्ता,गोविंद खेत्रपाल,रॉबिन दत्ता,पवन गुप्ता,योगेश प्रसाद,सतेंदर चौहान,करण कुमार,गुड्डू वर्मा,जॉन मिर्जा,कमलेश सिंह,हरेंद्र प्रसाद,मोहम्मद इजहार आलम,अंकित झा,मनोज साह,रविंद्र प्रसाद, विकास साहू,मनोज शर्मा,अभिमन्यु प्रसाद,सूरज कुमार, अंजन सिन्हा सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद थे. मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अरुण साहू,ओबीसी मोर्चा के नगर अध्यक्ष अमित साहू और महामंत्री सुनील साहू ने भी प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए जाने पर गणेश मिश्रा का प्रेस क्लब पहुंच कर स्वागत किया है.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *