
DHANBAD | लोहार बरवा टुंडी रोड स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में जिला जज तृतीय रजनीकांत पाठक एवं उनकी पत्नी वीणा वादिनी ने बुजुर्गो की सुध बुध ली, उनका हाल जाना और सभी का मनोबल बढ़ाया, सभी को सात्विक भोजन करा कर नवरात्रा की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर आश्रम के वृद्धा विमला देवी और नेत्रहीन रेखा देवी ने नवरात्रा के गीत गाकर माहौल को भक्तिमय किया। जिला जज तृतीय रजनीकांत पाठक को आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी एवं सभी बुजुर्गो ने आश्रम आकर खयाल रखने के लिए धन्यवाद दिया और दोनों पति-पत्नी को अपना हार्दिक स्नेह और आशीर्वाद दिया।नौशाद गद्दी और बुजुर्गो ने उन्हें पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।