Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD | जनसमस्याओं के विरोध में भाजयुमो का एक दिवसीय धरना

DHANBAD | जनसमस्याओं के विरोध में भाजयुमो का एक दिवसीय धरना

DHANBAD | शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा धनबाद महानगर द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह की अध्यक्षता में धनबाद जिले में व्याप्त बिजली पानी ट्रैफिक जैसी मूलभूत समस्याओं के खिलाफ जिनके कारण आज धनबाद की जनता त्रस्त है और हाहाकार मचा हुआ है ऐसे जनसमस्याओं के विरोध में एक दिवसीय धरना देने का आयोजन धनबाद शहर के रणधीर वर्मा चौक में हुआ। सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने इस धरने में कहा कि आज जो सड़कों की जर्जर व्यवस्था बनी हुई है और मरम्मत के लिए सरकार झारखंड की इन पर ध्यान नहीं दे रही है यह बहुत दयनीय बात है और झारखंड के धनबाद की जनता के लिए यह दुखद है अभी पूजा का समय है और प्रदूषण इस प्रकार जिले में व्याप्त है कि अगर पूजा के दौरान बारिश हो जाती है तो जो सड़कों का कीचड़ से हाल रहेगा उसमें यह नहीं लगता कि महिलाएं बच्चे नए कपड़े पहनकर अपने त्यौहार को हर्षोल्लाह से मना पाएंगे शहर में आज बिजली की व्यवस्था ऐसी है कि एक घंटा बिजली अगर आती है तो अगले 10 घंटे बिजली गुल रहेगी नगर निगम पता नहीं किसी गहरी नींद में सोया है कि शहर में डेंगू की महामारी चल रही है और नगर निगम मच्छरों से निजात पाने के लिए ना फागिंग की व्यवस्था करवा रही है ना ही प्रदूषण के रोकथाम के लिए कोई कदम उठाए जा रहा है आज सड़कों को अगर देखा जाए तो सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगा हुआ आपको बहुत जगह पर दिख जाएगा लेकिन वह स्ट्रीट लाइट चलता है कि नहीं इसकी जानकारी आपको संबंधित पदाधिकारी के पास भी नहीं मिलेगी जब आप सड़क से गुजरेंगे और अंधेरा आपको मिलेगा तो जो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा वह बहुत विकट होगा इसीलिए धरने के माध्यम से जिला प्रशासन और झारखंड सरकार के ध्यान को आकृष्ट करना हमारा मकसद है। भाजपा धनबाद जिला अध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह ने कहा कि डेंगू महामारी और मच्छर से बचाव के लिए व्यापक प्रबंधन निगम को करनी चाहिए फागिंग की सुदृढ़ व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट जो बंद है उसे अभिलंब ठीक करना चाहिए क्योंकि सड़कों का जो स्थिति बना हुआ है स्ट्रीट लाइट तो लगा है लेकिन स्ट्रीट लाइट चल रहे हैं कि नहीं इसका सूद लेने का समय शायद जिला प्रशासन के पास नहीं है और सरकार को भी इससे कोई लेना-देना नजर नहीं आ रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा धनबाद महानगर के जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह ने कहा कि ट्रैफिक जाम में स्कूली बच्चे मरीज एंबुलेंस सभी प्रतिदिन समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन इसकी कोई ठोस व्यवस्था नहीं है बिजली पानी की आपूर्ति सरकार और जिला प्रशासन करने में विफल है दुर्गा पूजा सर पर है और सड़कों का यह हाल बना हुआ है कि लोग ऐसे सड़कों पर नए वस्त्र पहन कर निकलने से भय खाएंगे यह धरना जिला प्रशासन से यह मांग करने के लिए रखी गई है की इन सारे विषयों पर अपना ध्यान आकर्षित कर धनबाद की जनता को सहूलियत प्रदान करें। भाजपा से झरिया की नेत्री श्रीमती रागिनी सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन को ठोस व्यवस्था करनी चाहिए जिससे की पूजा के समय महिलाओं को बच्चों को कष्ट का सामना न करना पड़े। धनबाद के पूर्व महापौर शेखर अग्रवाल ने कहा कि धनबाद की सड़कों का जो हाल है और जिला प्रशासन का जो स्कूल लेकर रवैया है वह बहुत ही दायिनी है बिजली की समस्या जो उत्पन्न हुई है उसे देख पीड़ा होती है बिजली पानी सड़क यह तो मूलभूत सुविधाएं हैं इनका निर्बाध एवं नियमित आपूर्ति होनी चाहिए। संचालन तमाल राय धन्यवाद ज्ञापन जयंत चौधरी ने किया। कार्यक्रम में रमेश राही, संजीव अग्रवाल, नितिन भट्ट, मानस प्रसून, संजय झा, रुपेश सिन्हा, वीरू हाँसदा ,उमेश यादव, मिल्टन पार्थसारथी, बाबू जैन, चंद्रशेखर मुन्ना, रवि मिश्रा, पिंटू सिंह, नित्यानन्द मंडल, मौसम सिंह, राजकुमार मंडल, देवाशीष पाल, आनंद खंडेलवाल, राणासिंह, वीरू आनंद सिंह, बेबी यादव, मोंटी सिंह, राहुल सोनी, सूरज पासवान, साजन पासवान, रिंकू शर्मा, जीत सोनी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments