DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए संक्रमित मरीज के घर के आस-पास कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण सहित अन्य एतिहात कदम उठाए। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन तथा वीबीडी सलाहकार श्री रमेश कुमार सिंह ने बताया कि आज जिला मुख्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झरिया-सह-जोरापोखर के डेंगू धनात्मक रोगी के घर, पाथरडीह कोलवाशरी में घर के आस-पास 61 घरों में कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया गया। कोई भी बुखार पीड़ित मरीज नहीं पाया गया। साथ ही झरिया के चिल्ड्रेन एकेडमी में बच्चों को डेंगू एवं चिकुनगुनिया के लक्षण, जांच एवं बचाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनबाद अन्तर्गत हॉउसिंग कॉलोनी में जिला स्तरीय दो टीम ने 81 घरों में कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया। कोई भी बुखार पीड़ित मरीज नहीं पाया गया। उन्होंने बताया एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 25 रक्त नमूना की एलाइसा पद्वति से जांच की गई। जिसमें तीन मरीज धनात्मक पाये गये। दो मरीज एसएनएमएमसीएच के डेंगू वार्ड में ईलाजरत हैं। एक मरीज, जो नौहाट, टुंडी की रहने वाली है, का रक्त नमूना संग्रहित कर जांच हेतु एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेजा गया था जो घनात्मक पाया गया। उन्हें ईलाज के लिए एसएनएमएमसीएच के डेंगू वार्ड में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू के रोकथाम के लिए सभी प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही हैं।
Related Posts
DHANBAD | मायुम कोयलांचल शाखा का जनसेवा कार्यक्रम के तहत 101 पौधरोपण
DHANBAD | 16 जुलाई झारखंड प्रांत स्थापना दिवस के उपलक्ष में हो रहे आठ दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार…
DHANBAD | मारवाड़ी महिला समिति ने लगाया ‘खुशियों का बाजार, सेवा का त्यौहार’ शिविर
DHANBAD | अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की हीरक शाखा ने मंगलवार को अपणो घर परिसर में खुशियों का बाजार,…
DHANBAD | DC संदीप सिंह नने की झरिया मास्टर प्लान के उच्च जोखिम साइट्स की समीक्षा
DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार…