
DHANBAD | आईआईटी-आईएसएम धनबाद में पदस्थापित सहायक प्रोफेसर यशवंत कुमार गजाला की मंगलवार को स्विमिंग पुल में डूबने से मौत हो गई। यशवंत कुमार गजाला ओड़िसा बालासोर के रहने वाले थे।वे सुबह 7:30 बजे रोजाना की भांति अन्य लोगों के साथ कैंपस में स्थित स्विमिंग पुलपर गए थे।तैरते -तैरते गहरे पानी की तरफ बढ़ गए। उसके बाद लोग जब तक समझते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि घटना के समय भी दर्जन भर से ज्यादा लोग स्विमिंग पुल में तैर रहे थे पर हर कोई इस घटना से बेखबर थे।उनकी मौत के बाद तो संस्थान परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। फिलवक्त उनके शव को एस एन एमएम सी एच के मोर्चरी में रख दिया गया है। परिवार के आने के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।