धनबाद : लगातार धनबाद में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के खिलाफ पूर्व भाजपा नेता समाजसेवी कृष्ण अग्रवाल आगामी 30 नवंबर से गांधी सेवा सदन मैं अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन पर बैठेंगे। यह जानकारी उन्होंने मंगलवार को धनबाद क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों व्यवसाईयों द्वारा बंदी के बाद भी अपराधी घटनाएं रुकी नहीं है बल्कि फोन पर व्यवसाईयों को धमकी देना और रंगदारी मांगना और बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में राज्य की सत्ताधारी हेमंत सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी आरोप के घेरे में आ रही है।इसी वजह से हमने पिछले दिनों भाजपा को त्यागपत्र दे दी। उन्होंने कहा धनबाद जिले के व्यवसायी हमेशा खतरे के घेरे में है। सुबह घर से निकलने के बाद वापस शाम को घर पहुंचेंगे या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं। धनबाद के उपायुक्त और एसएसपी संजीव कुमार ने आश्वासन दिया था की रंगदारी रुक जाएगी। उन्होंने बताया कि हेमंत सरकार के साथ-साथ अब मामले को लेकर भाजपा भी घेरे में आ रही है।प्रेस वार्ता में डीएन सिंह,( आम आदमी पार्टी ),उदय सिंह, (भारतीय जनतंत्र मोर्चा), अशोक सिंह ,(झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन), सुरेश अग्रवाल, (मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड), ललित झुनझुनवाला, (धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन), प्रमोद गोयल एवं लोकेश अग्रवाल (बैंक मोर चैंबर), जितेंद्र अग्रवाल,( कृषि बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स), प्रेम कुमार गंगेश्वरिया, (मोटर डीलर एसोसिएशन), धीरज दास,( धनबाद जिला केमिस्ट ड्रजिस्ट एसोसिएशन), अधिवक्ता मोहम्मद आजाद अली, चूना यादव,( प्रमुख जागो सामाजिक संस्था), गौतम मंडल,( मंडल समाज), रणजीत सिंह और बबलू सिंह,( यादव महासभा), विनय सिंह, बंटी राय, मुन्ना पाठक तथि उदय तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें।
Related Posts
उपायुक्त ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, टुंडी का निरीक्षण, किचन में साफ-सफाई रखने व छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसने के निर्देश
बच्चियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही- उपायुक्त धनबाद : उपायुक्त सह…
DHANBAD | कोई जवाब नहीं मिलने से रूष्ठ ब्राह्मण समाज ने धनबाद DRM के खिलाफ किया आंदोलन तेज
DHANBAD | भाजपा के जाने-माने नेता,सम्पुर्ण विप्र समाज के जिलाध्यक्ष गिरीजा शंकर उपाध्याय की अध्यक्षता में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज…
DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने जिलेवासियों को दीहदुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने जिलेवासियों को दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए दशहरा पर्व…