धनबाद : लगातार धनबाद में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के खिलाफ पूर्व भाजपा नेता समाजसेवी कृष्ण अग्रवाल आगामी 30 नवंबर से गांधी सेवा सदन मैं अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन पर बैठेंगे। यह जानकारी उन्होंने मंगलवार को धनबाद क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों व्यवसाईयों द्वारा बंदी के बाद भी अपराधी घटनाएं रुकी नहीं है बल्कि फोन पर व्यवसाईयों को धमकी देना और रंगदारी मांगना और बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में राज्य की सत्ताधारी हेमंत सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी आरोप के घेरे में आ रही है।इसी वजह से हमने पिछले दिनों भाजपा को त्यागपत्र दे दी। उन्होंने कहा धनबाद जिले के व्यवसायी हमेशा खतरे के घेरे में है। सुबह घर से निकलने के बाद वापस शाम को घर पहुंचेंगे या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं। धनबाद के उपायुक्त और एसएसपी संजीव कुमार ने आश्वासन दिया था की रंगदारी रुक जाएगी। उन्होंने बताया कि हेमंत सरकार के साथ-साथ अब मामले को लेकर भाजपा भी घेरे में आ रही है।प्रेस वार्ता में डीएन सिंह,( आम आदमी पार्टी ),उदय सिंह, (भारतीय जनतंत्र मोर्चा), अशोक सिंह ,(झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन), सुरेश अग्रवाल, (मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड), ललित झुनझुनवाला, (धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन), प्रमोद गोयल एवं लोकेश अग्रवाल (बैंक मोर चैंबर), जितेंद्र अग्रवाल,( कृषि बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स), प्रेम कुमार गंगेश्वरिया, (मोटर डीलर एसोसिएशन), धीरज दास,( धनबाद जिला केमिस्ट ड्रजिस्ट एसोसिएशन), अधिवक्ता मोहम्मद आजाद अली, चूना यादव,( प्रमुख जागो सामाजिक संस्था), गौतम मंडल,( मंडल समाज), रणजीत सिंह और बबलू सिंह,( यादव महासभा), विनय सिंह, बंटी राय, मुन्ना पाठक तथि उदय तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें।
Related Posts
बीसीसीएल ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी विदाई और किया सम्मान
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से सेवानिवृत्त…
DATTOPANTH ROJGAAR FEST 2024 | अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, बरटाँड़, धनबाद मे दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल – 172 आवेदकों को…
चूहे भी हो गए नशेड़ी: 10 किलो भांग और 9 किलो गांजा खा गए चूहे, राजगंज पुलिस के जवाब सुन हतप्रभ रह गए अदालत
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद : भांग और गांजा का सेवन नशेड़ी…