धनबाद : लगातार धनबाद में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के खिलाफ पूर्व भाजपा नेता समाजसेवी कृष्ण अग्रवाल आगामी 30 नवंबर से गांधी सेवा सदन मैं अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन पर बैठेंगे। यह जानकारी उन्होंने मंगलवार को धनबाद क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों व्यवसाईयों द्वारा बंदी के बाद भी अपराधी घटनाएं रुकी नहीं है बल्कि फोन पर व्यवसाईयों को धमकी देना और रंगदारी मांगना और बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में राज्य की सत्ताधारी हेमंत सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी आरोप के घेरे में आ रही है।इसी वजह से हमने पिछले दिनों भाजपा को त्यागपत्र दे दी। उन्होंने कहा धनबाद जिले के व्यवसायी हमेशा खतरे के घेरे में है। सुबह घर से निकलने के बाद वापस शाम को घर पहुंचेंगे या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं। धनबाद के उपायुक्त और एसएसपी संजीव कुमार ने आश्वासन दिया था की रंगदारी रुक जाएगी। उन्होंने बताया कि हेमंत सरकार के साथ-साथ अब मामले को लेकर भाजपा भी घेरे में आ रही है।प्रेस वार्ता में डीएन सिंह,( आम आदमी पार्टी ),उदय सिंह, (भारतीय जनतंत्र मोर्चा), अशोक सिंह ,(झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन), सुरेश अग्रवाल, (मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड), ललित झुनझुनवाला, (धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन), प्रमोद गोयल एवं लोकेश अग्रवाल (बैंक मोर चैंबर), जितेंद्र अग्रवाल,( कृषि बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स), प्रेम कुमार गंगेश्वरिया, (मोटर डीलर एसोसिएशन), धीरज दास,( धनबाद जिला केमिस्ट ड्रजिस्ट एसोसिएशन), अधिवक्ता मोहम्मद आजाद अली, चूना यादव,( प्रमुख जागो सामाजिक संस्था), गौतम मंडल,( मंडल समाज), रणजीत सिंह और बबलू सिंह,( यादव महासभा), विनय सिंह, बंटी राय, मुन्ना पाठक तथि उदय तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें।
Related Posts
DHANBAD: सेल कोलियरीज एवं सीसीएसओ ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक अंग उपकरण
सोमवार को सेल कोलियरीज और सीसीएसओ ने बेकार बांध स्थित जीवन ज्योति स्कूल और झरिया सर्किल ऑफिसर की उपस्थिति में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर झरिया के परिसर में विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए मुख्य अतिथि अनूप कुमार ईडी सेल कोलियरीज एंड सीसीएसओ की उपस्थिति में सहायक अंग उपकरण वितरित किए।
NIRSA | ट्रांसपोर्टरों के 3% भाड़ा बढ़ोतरी के प्रस्ताव को हाइवा मालिकों ने खारिज किया
DHANBAD | निरसा में भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को लेकर हाइवा मालिकों का आंदोलन 13 दिनों से ज़ारी है. इस…
YUWA BEROZGAAR YATRA | मयूर शेखर झा के युवा बेरोजगार यात्रा में हजारों युवाओं का सैलाब उमड़ा, प्रदेश अध्यक्ष ने की शिरकत
YUWA BEROZGAAR YATRA | मयूर शेखर झा के युवा बेरोजगार यात्रा में हजारों युवाओं का सैलाब उमड़ा, प्रदेश अध्यक्ष ने…