DHANBAD | काला हीरा का सातवां भव्य महोत्सव का आयोजन 21 जुलाई से 24 जुलाई तक, 12 राज्यों से लगभग 1000 कलाकार प्रस्तुत करेंगे ड्रामा डांस एवं संगीत में अद्भुत जलवा

DHANBAD | कोयलांचल भारत कोकिंग कोल नृत्य संगीत एवं नाट्य संघ के काला हीरा के सातवें ऑल इंडिया मल्टी लिंगुअल डांस ड्रामा एंड म्यूजिक कंपटीशन का शानदार चार दिवसीय आयोजन 21 जुलाई से 24 जुलाई को कम्युनिटी हॉल, कोयला नगर में होगा। काला हीरा के निर्देशक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 21 जुलाई को कोयला नगर सामुदायिक भवन में सुबह 9:00 बजे सीएमडी सुमिरन दत्ता काला हीरा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। और इस काला हीरा के सातवें महोत्सव में ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के महासचिव सतीश कुंदन शिरकत करेंगे और उनके साथ अखिल भारतीय थिएटर काउंसिल के राष्ट्रीय संयोजक अशोक मानव, राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत राष्ट्रीय नाट्य अकादमी, मुख्य संरक्षक अजय मलकानी, संरक्षक राजेंद्र बगड़िया, पूर्व डीएसपी अवधेश कुमार सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे। और सबसे खास बात 22 जुलाई को कार्यक्रम के साथ साथ यही 12 राज्य के कलाकारों के उपस्थिति में काउंसिल का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। और इसी दिन 22 जुलाई को धनबाद विधायक राज सिन्हा हर की भांति इस महोत्सव में भी अतिथि के रूप में उपस्थित होकर स्थानीय कलाकारों को अपना टिप्स देकर मनोबल बढ़ाएंगे।उन्होंने कहा इस बार कार्यक्रम बहुत ही भव्य होगा। कंपटीशन में बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मणिपुर, उत्तराखंड, ओडिशा एवं अन्य राज्यों के कलाकार होंगे। प्रथम दिन पश्चिम बंगाल की टीम नृत्य व संगीत की प्रस्तुति करेगी। पश्चिम बंगाल से 200 कलाकारों की टीम विभिन्न प्रतिस्पर्धा में अपना परफॉर्मेंस देंगे। 22 और 23 जुलाई को नाटक का मंचन किया जाएगा। उन्होंने कहा धनबाद के इस पसंदीदा एवं लोकप्रिय कार्यक्रम में 12 राज्यों के लगभग 1000 कलाकारों का हुनर मंच में देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में 12 राज्य से 10 नाटक और 12 नृत्य समूह अपना जलवा बिखेर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। 24 जुलाई को समापन समारोह में मुख्य अतिथि बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल मुरली कृष्ण रमैया एवं संस्था के मुख्य संरक्षक अजय मलकानी एवं 99 बिल्डर के डेप्युटी जीएम महेश मोदी विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।इस आयोजन को यादगार एवं सफल करने में संघ की उपाध्यक्ष मिताली मुखर्जी, सचिव हेमंत कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश राय, यू.सी. मिश्रा, आजमगढ़ से सुनील विश्वकर्मा, क्लब इंडिया के डायरेक्टर संतोष रजक, रामकृष्ण यादव महेंद्र गिरी, रवि कुमार, शिवानी पंडित, दीक्षा कुमारी, लक्ष्मण सिंह, अशोक कुमार वैभव प्रसाद सहयोग कर तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *