कार्डियोलॉजिस्ट या न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहती हूं:आफिया नौशाद
DHANBAD | शुक्रवार को जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह नीट परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली आफिया नौशाद को उसके घर रमजानपुर पहुंच कर सम्मानित किया। इस वर्ष धनबाद जिले के जामाडोबा, रमजानपुर की रहने वाली आफिया नौशाद ने नीट में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद उसने अपनी भविष्य की शैक्षणिक इच्छा जताई की मैं कार्डियोलाजिस्ट या न्यूरोलाजिस्ट सर्जन बनना चाहती हूँ। जब परिवार के लोग रिजल्ट के लिए मंगलवार देर रात तक जगा हुआ था और जैसे ही नीट का परिणाम आया तो आफिया के घर में खुशी का आलम था। पिछले दिनों घर में ऐसा हादसा हुआ था कि चार-पांच महीने तक डिप्रेशन में चली गई। फिर भी हार नहीं मानी और नीट में 635 अंक ले आई। आफिया के पिता नौशाद अहमद बोकारो में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। मां दिलरुबा नाज एक सफल गृहिणी हैं। आफिया को उसके नाना डॉ. इबरार और मामा असफर हयात व कैसर हयात ने बचपन मे ही अपने साथ ले आये और सभी ने एक ही प्रतिज्ञा ली कि आफिया को डॉक्टर बनाना है। उसके बाद आफिया को सबसे पहले डीएवी पब्लिक स्कूल, जामाडोबा में नामांकन कराया। जहां अच्छे परिणाम आते गये और घर वालों का हौसला बढ़ता गया। और 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई पूरी की। अंक भी बहुत अधिक नहीं, 82 प्रतिशत से 12वीं उत्तीर्ण की। पहले प्रयास में सफल नहीं हो सकी तो दूसरी बार परीक्षा दी। इसी बीच मामा असफर हयात की दिसंबर 2022 में अचानक मौत हो गई। जिससे आफिया का मामा से बहुत लगाव था। इससे आफिया सदमे में चली गई। चार से पांच माह में ही पूरी तैयारी भी की। और तैयारी कर परीक्षा दी और आज नीट में 635 अंक लाकर परिवार को एक खुशियां दी। आफिया को सम्मानित करने में जिला कॉंग्रेस के अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला उपाध्यक्ष नवनीत नीरज,जिला सचिव जहीर हुसैन,डॉ.शमशेर एवं अन्य थे।