DHANBAD | धनबाद में आग ने भीषण तबाही मचाई है. इस आग में चार साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार स्थित जेवर पट्टी के एसके जनरल श्रृंगार स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई. आग की उठती लपटों पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी वहां अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते हजारों की संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. जिस श्रृंगार स्टोर के आग लगी थी उसके ठीक ऊपर मकान में एक परिवार के छह सदस्य मौजूद थे. आग बुझाने के साथ ही लोग मकान में मौजूद परिवार के सदस्यों की जान बचाने की जद्दोजहद में जुट गए. इधर कुछ लोगों ने हादसे की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद दमकल की दो बड़ी गाड़ियां और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंच गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में आग ने श्रृंगार स्टोर से सटे एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे आग और गंभीर हो गई. दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने दुकान के ऊपर मकान में रह रहे लोगों की जान बचाने की कोशिश की. भीषण आग के कारण मकान में मौजूद परिवार के सदस्यों की स्थिति बिगड़ते जा रही थी. लोगों ने सड़क से ऊपर बालकनी में सीढ़ी लगाई और बड़ी मुश्किल से घर के अंदर दाखिल हुए. इस दौरान तीन लोगों को निकालने में लोग सफल रहे. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम दो बड़ी और एक छोटी वाहन लेकर पहुंची. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. रेस्क्यू के दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन अन्य को निकालने में सफल रहे. लोगों ने रेस्क्यू कर मकान से दुकानदार सुभाष की 30 वर्षीय बहन प्रियंका गुप्ता, भाई सुमित गुप्ता और डेढ़ साल के बेटे शिवांश को बाहर निकाला. हालांकि उनकी हालत काफी गंभीर थी. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान के मालिक सुभाष गुप्ता की 65 वर्षीय मां उमा देवी उसकी पत्नी सुमन गुप्ता और चार साल की बेटी मौली को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इनमें सभी की हालत बेहद गंभीर थी. लोगों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान प्रियंका, सुभाष की मां उमा देवी और चार साल की बेटी मौली ने दम तोड़ दिया. वहीं, पत्नी सुमन गुप्ता, भाई सुमित गुप्ता और डेढ़ साल के शिवांश का इलाज चल रहा है. हादसे के दौरान सुभाष गुप्ता और उसके पिता अशोक गुप्ता घर से बाहर थे, जिस कारण दोनों की जान बच गई.
Related Posts
Jharkhand Assembly Election 2024 | सरयू अगर बनें श्रीकृष्ण तो विजय झा बन सकते हैं अर्जुन; घूमती हुई मछली की आंख के कोए को भेदने में सफल हो जाएं तो कोई आश्चर्य नहीं
Jharkhand Assembly Election 2024 | अगर धनबाद के बाघमारा में सरयू राय को अपने प्रतिद्वंदी को घेरना है और कसक…
DHANBAD | दुर्गोत्सव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जारी किया मेडिकल इमरजेंसी फोन नंबर
DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर दुर्गा पूजा के अवसर पर मेडिकल इमरजेंसी के…
कांग्रेस के युवा नेता लेढीडुमर निवासी राजेश राम ने बाघमारा विधानसभा से ठोका दावा
धनबाद: रांची स्थित कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में आज झारखंड विधान सभा चुनाव स्क्रीनिंग कमिटी के चैयरमेन गीरीस चोडानकर ,सदस्य प्रकाश…