धनबाद: श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा बैनर तले श्याम भक्तों के द्वारा खाटू श्याम जी जयंती पर निशान शोभा यात्रा निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। निशान शोभा यात्रा हीरापुर श्याम मंदिर से शुरू होकर सिटी सेंटर, पूजा टॉकीज, बैंक मोड़ के रास्ते झरिया स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर तक पदयात्रा निकल गई है, वही यात्रा में शामिल श्याम भक्तों के लिए रास्ते में जगह-जगह पानी और जूस का इंतजाम श्याम भक्तों के द्वारा किया गया है। निशान शोभा यात्रा में शामिल श्याम भक्त कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि हीरापुर श्याम मंदिर के तत्वाधान में किसान यात्रा खाटू श्याम जी के जन्मदिन के अवसर पर निकल जाती है जो की हीरापुर श्याम मंदिर से शुरू होकर झरिया स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर तक जाती है। इस यात्रा में महिला पुरुष बच्चे सभी शामिल हुए जो बाबा का गुणगान करते हुए ध्वज उठाकर खाटू श्याम जी की ओर झरिया जाते हैं। श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा कमेटी के सदस्य अजय तयन ने बताया कि 22 नवंबर 2023 को किसान यात्रा के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष पर गुरुवार को 1100 ध्वज के साथ किसान यात्रा निकल गई है जो हीरापुर श्याम मंदिर से निकालकर बैंक मोड़ धनसर होते हुए खाटू श्याम जी मंदिर तक जाएगी आज बाबा का दरबार को भव्य रूप से सजाया गया है जहां संध्या में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है।
Related Posts
Dhanbad District Photographers Association | हीरापुर में सदस्यों के लिए कार्यशाला का किया गया आयोजन
डिजिटेक से सिद्धार्थ को रंजन ने, बिलट्रोक्स मेंटर राम को रामकुमार ने, कमलालय के जगन्नाथ को अशोक प्रधान ने, भारत भाई को बुला चंद्र ने बुके देकर सम्मानित किया।
DHANBAD | गोविंदपुर में कांग्रेस का यूथ जोड़ो बूथ जोड़ों कार्यक्रम
DHANBAD | सोमवार को गोविंदपुर के महुबनी स्कूल के प्रांगण में धनबाद जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस…
BAGHMARA : जनशक्ति संपर्क अभियान का कारवां पहुंचा लोयाबदा के एकड़ा चार नंबर, उमड़ा समर्थकों का हुजूम, परिवर्तन के लिए चट्टानी एकता दिखाने का आह्वान
कार्यक्रम के संयोजक जनशक्रति दल के अध्यक्ष सूरज महतो एवं अभियान मे शामिल सैंकड़ों समर्थकों का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री महतो एवं उनके समर्थकों ने आसपास के कई मुहल्लों का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने दल के सुप्रीमों श्री महतो को मुहल्ले की विभिन्न समस्या से अवगत कराया।