Sunday, September 8, 2024
HomeधनबादDHANBAD | मंत्री चम्पाई सोरेन ने टुंडी में किया 3.83 करोड़ की...

DHANBAD | मंत्री चम्पाई सोरेन ने टुंडी में किया 3.83 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

हिट एंड रन के 14 सहित 20 लाभुकों के बीच किया योजना की राशि का वितरण

DHANBAD | अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं परिवहन विभाग के माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने आज टुंडी प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 3 करोड़ 83 लाख 97 हजार रुपया की 13 योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही हिट एंड रन के 14 लाभुकों के बीच 15 लाख, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तीन लाभुकों के बीच 28 हजार 500 रुपए तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तीन लाभुकों के बीच एक लाख 50 हजार रुपए की राशि का वितरण किया। मंत्री ने हिट एंड रन एवं आपदा के तहत मृतक के आश्रित सोनी शर्मा को 2 लाख, राजीव कुमार मंडल, सुरेंद्र चौहान, कृष्ण सिंह, सुमिता तंतुबाई, कलावती देवी, तरन्नुम परवीन, कविता कुमारी, सुषमा कुमारी, श्याम पद कुंभकार , संतोष दास, राजीव कुमार मंडल, चंपा कुमारी तथा नबीसा खातून को एक-एक लाख रुपया का चेक प्रदान किया। वहीं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता सहायता के लिए हेमलाल मरांडी, मोहम्मद इशाक अंसारी तथा झुमरी देवी को 9500 – 9500 रुपए तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए मोहम्मद तासीर अंसारी, वसीम अकरम व अनवर अंसारी के बीच 50000 – 50000 रुपए के चेक का वितरण किया। इसके अलावा मंत्री ने टुंडी में 3 करोड़ 83 लाख 97 हजार रुपया की लागत से बनने वाले दस धुमकुड़िया भवन तथा तीन जाहिर स्थान घेराबंदी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि टुंडी से झारखंड आंदोलन के संघर्ष का लंबा इतिहास रहा है। टुंडी की धरती में आंदोलन की बुनियाद है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने विगत दो साल में इतना काम किया है जो पिछले 17 – 18 साल में नहीं हुए हैं। जिस कारण हर पंचायत एवं गांव में विकास तथा सरकारी योजना पहुंचने लगी है। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सहित विभिन्न योजनाओं से झारखंड को संवारने की के लिए तथा सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर अब सभी योग्य लाभुकों को विभिन्न तरह के पेंशन का लाभ मिल रहा है। हर पंचायत में मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। जिसमें छात्रों को निजी स्कूल से अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर, 15 नवंबर को, मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी योजना की शुरुआत की जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी, पेंशनधारी, झारखंड आंदोलनकारी को अब गांव से शहर की ओर जाने के लिए पैदल दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इस योजना से वे निःशुल्क सफर कर सकेंगे।
इस अवसर पर विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि विभिन्न तरह की चुनौतियों के बाद भी राज्य में विकास तीव्र गति से किया जा रहा है। सभी योजनाएं धरातल पर उतर रही है। सरकार द्वारा किया गया काम लोगों को नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टुंडी का उत्थान होगा। कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री का पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया गया। इसके बाद माननीय मंत्री, माननीय विधायक टुंडी, जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त को पुष्प गुच्छ प्रदान कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम के समापन पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने माननीय मंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान घनश्याम दुबे ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं परिवहन विभाग के माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, जिला परिषद सदस्य श्रीमती मीना हेंब्रम, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, निदेशक एनईपी श्रीमती इंदु रानी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, टुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अंचल अधिकारी श्री रवि कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम श्री शैलेश रंजन के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023