DHANBAD | रविवार को मारवाड़ी युवा मंच, कोल सिटी शाखा धनबाद द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर राष्ट्र द्वारा आयोजित विश्व रक्तदान सप्ताह के तहत श्रीनिवास ब्लड सेंटर (पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल) जोड़ाफाटक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ऐसे वक्त जब इस भीषण तपती गर्मी में जहां हर व्यक्ति अपने घरों से निकलने में भी परहेज कर रहे है वहां दूसरों की जिंदगी बचाने के आग्रही महादानियों ने उक्त शिविर में पहुंच रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। शिविर का उद्घाटन हॉस्पिटल निर्देशक सह डॉक्टर निर्मल ड्रोलिया द्वारा फीता काट किया गया। शाखा पदाधिकारी द्वारा निर्मल ड्रोलिया एवं ब्लड बैंक के प्रबंधक विनीत मिश्रा को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 18 जून रविवार के इस शिविर में संग्रहित कुल 21 यूनिट रक्त को श्रीनिवास ब्लड सेंटर को सुपुर्द कर दिया गया। शिविर में विशिष्ट अतिथि पप्पू बगड़िया ने आज पितृ दिवस के अवसर पर अपने पुत्र सह शाखा सदस्य अंकुर बगड़िया से रक्त दान करवा समाज को यह संदेश प्रेषित किया कि युवाओं को इस महादान में निर्भय होकर हिस्सा लेना चाहिए और इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दे मानव धर्म का निर्वहन करना चाहिए। उक्त शिविर में शाखा एवम कार्यकारिणी के कई सदस्यों ने रक्तदान किया जिसमे कुछ सदस्य ऐसे भी थे जिन्होंने अपने जीवन का पहला रक्तदान दिया। उपरोक्त शाखा व कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा रक्तदान करने वालों में उदय भट्टाचार्य, बजरंग साव, ज्योति सिंह, फनिश गुप्ता, राजीव यादव, अभिनव कुमार एवम अन्य दानवीरों का अहम योगदान रहा। सभी रक्तवीरों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम दौरान शाखा अध्यक्ष राजेश केजरीवाल, रक्तदान संयोजक शेखर जालूका एवम सह संयोजक रवि अग्रवाल ने बताया कि यह रक्तदान शिविर पूरी तरह मानवता को समर्पित है। एवम हमारा उद्देश्य केवल जरूरतमंदो की मदद कर अधिक से अधिक लोगों तक रक्त पहुंचाना है। शाखा अध्यक्ष ने बताया कि संसार में कोई भी ऐसी मशीन नही है जिससे रक्त का निर्माण किया जा सके और ऐसे में आवश्यकता पड़ने पर एक मनुष्य का रक्त ही दूसरे मनुष्य के शरीर में आरोहण कर उसे जीवन दान दिया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि मारवाड़ी युवा मंच की शाखाएं निरंतर पूरे भारतवर्ष में रक्तदान शिविर आयोजित करता रहता है, और हमारा संकल्प व लक्ष्य आने वाले दिनों में अधिकाधिक रक्तदान शिविर लगाने पर है जिससे आम जनमानस को रक्त के लिए कभी भी जूझना ना पड़े और जरूरत पड़ने पर हर जरूरतमंद को आसानी से रक्त उपलब्ध करवाया जा सके।आज के इस शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेश केजरीवाल, सचिव आशीष बंसल, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, रक्तदान संयोजक शेखर जालूका, सह संयोजक रवि अग्रवाल, कन्हैया केजरीवाल, विष्णु भीमसारिया, शैलव खंडेलवाल, अंकुर बगड़िया, नितेश जालुका, सुमित गोयल एवम अन्य शाखा सदस्यों के अलावा श्रीनिवास ब्लड बैंक प्रबंधक विनीत मिश्रा, ओम पांडेय, मोकीम अंसारी, नरेश दास एवम उनकी पूरी टीम का अभूतपूर्व योगदान रहा।
Related Posts
10 सितंबर को धनबाद आएंगे कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, “जनसंवाद आपके साथ” कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा:संतोष कुमार सिंह
धनबाद: बुधवार (4 सितंबर) को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला अध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में “जनसंवाद आपके…
DHANBAD | कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों ने निकाली तिरंगा यात्रा
DHANBAD | अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् ,धनबाद, जो पूर्व सैनिको को राष्ट्रहित, समाजहित और सैन्यहित में संगठित करने…
DHANSAR | धनबाद जिला हाड़ी जाति विकास मंच की धनसार में हुई बैठक, सांगठनिक चुनाव पर हुई चर्चा
DHANBAD | दिनांक 2 अक्टूबर को धनबाद जिला हाड़ी जाति विकास मंच का जिला कार्यालय धनसार में जिला उपाध्यक्ष डब्लू…