September 20, 2023

DHANBAD | 16 जुलाई झारखंड प्रांत स्थापना दिवस के उपलक्ष में हो रहे आठ दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को झारखंड प्रांत के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गोयल के सम्मान में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत पौधरोपण का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम को झरिया बस्ताकोला स्थित गौशाला में सुबह 8:00 बजे किया गया। सर्वप्रथम रविवार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गोयल और धनबाद नगर निगम स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एंबेसडर शांभवी सिंह को शाखा द्वारा अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ और जनसेवा के द्वितीय दिवस कार्यक्रम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रविवार के कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तायल,निवर्तमान प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक लिल्ल्हा, निवर्तमान प्रांतीय समाज सुधारक एवं मेट्रोमोनी संयोजक पंकज भुवानियां, धनबाद बैंक मोड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, झरिया बस्ताकोला स्थित गौशाला के गौसेवक अनिल खेमका को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। रविवार के कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गोयल के द्वारा पौधरोपण करके की गई। जिसके बाद सभी आमंत्रित अतिथियों एवं सदस्यों के द्वारा पौधरोपण के कार्यक्रम कि शुरुआत की गई शाखा द्वारा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गोयल के सम्मान में 101 वृक्षारोपण किया गया। जिसमें नींबू ,आम अनार अमरूद मौसमी, तेजपत्ता, और अन्य फलदार पौधे लगाए गए। रविवार के कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक मंच सदस्य हेमंत शर्मा और राज किशोर खंडेलवाल,अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल,सचिव शिव शंकर चौधरी, कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल,सह सचिव अंकित संघई,निमित अग्रवाल,दीपक कुमार साह,शेखर मोदी,आनंद खंडेलवाल,विनीता अग्रवाल,निधि शर्मा, विष्णु भीमसरिया एवं अन्य युवा मंच सदस्यों की अहम भूमिका रही।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *