DHANBAD | मासस से संबंधित किसान संग्राम समिति की आमसभा संपन्न, अविलंब झारखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए:आनंद महतो

सरकार किसानों को खेती के लिए फ्री पानी एवं बिजली दे:अरूप चटर्जी

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | मंगलवार 10 अक्टूबर को मासस से संबंधित किसान संग्राम समिति की आमसभा गोल्फ ग्राउंड धनबाद में संपन्न हुई। सभा में मुख्य अतिथि मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पुर्व विधायक आनंद महतो एवं विशिष्ट अतिथि मासस के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अरूप चटर्जी उपस्थित थे l सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि झारखंड में नियमित बारिश नहीं होने के कारण किसानों को समय में धान रोपनी नहीं हो पाया। इसलिए अविलंब झारखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए एवं रोजगार मूलक काम शुरू किया जाए। साथ ही झारखंड के किसानों के पास कृषि में आधुनिक उपकरणों और तकनीक की कमी के कारण आज स्थिति गंभीर अवस्था में है। किसानों के पास आधारभूत सुविधाओं का अभाव तथा मिट्टी की गुणवत्ता में कमी के कारण उपज में कमी की समस्या है l केंद्र एवं राज्य सरकार को बेरोजगारी समाधान के लिए कृषि पर विशेष ध्यान देना चाहिए एवं खाद बीज आदि उपलब्ध कराना चाहिए। किसानों को किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए एम एस स्वामीनाथन आयोग 2006 द्वारा निर्मित एम एस पी लागू करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि दो सालों से किसानों को झारखंड में अकाल की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। सरकार किसानों को खेती के लिए फ्री पानी एवं बिजली देना चाहिए। कृषि भूमि अधिग्रहण बंद किया जाए एंव राष्ट्रीहीत के लिए किसानों के हाथ से ली गई रैयती जमीन का उपयोग अगर 12 साल तक नहीं होता है तो रैयत को वापस करना होगा l आम जनताओ के लिए अविलंब राजगंज को नया प्रखंड एवं गोविंदपुर, बाघमारा को नया अनुमंडल बनाना चाहिए l जिससे आम जनता को काफी लाभ मिलेगा एवं इस क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा l केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे में विफल साबित हुआ है। मायुमो केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी ने कहा कि धनबाद के वर्तमान सांसद की विफलता पूरे लोकसभा की आम जानताओ ने काफी करीब से देखा है। हवाई अड्डा, एम्स धनबाद की विकास की गति देने वाले रास्ते को बंद कर देवघर भेज दिया। आज तक सांसद ने कभी भी मजदूर किसान के हक की लड़ाई नहीं लड़ी और ना ही संसद भवन में उनकी आवाज गूंजी है। इसलिए आम जनताओ को इस बार धनबाद की धरतीपुत्र को लोकसभा भेजने का कार्य करें। तभी धनबाद संसदीय क्षेत्र का विकास के साथ-साथ युवा बेरोजगारों को रोजगार मिल पाएगा। सभा को केंद्रिय सचिव बबलू महतो, बिंदा पासवान, दिलीप महतो दिलीप तिवारी,मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो, ए एम पाल, गणेश महतो, बादल बाउरी, सबूर गोराय, राणा चटराज, गया राम शर्मा, प्रहलाद महतो,स्वेता महतो, पिंकी देवी, हेमलता देवी आदि ने संबोधित किया l आम सभा में मुख्य रूप से राधा देवी, फटिक मंडल, सुनील महतो, चंदन भूमिहार, आमोद बाउरी, काशी नाथ मंडल, मुकेश सिंह, विजय रवानी, अजमल खान, शीतल दत्ता, अनिल महतो, लखन गोराई, अजीम, सारथी मंडल, जितेंद्र सिंह, कृष्णा दा, राजू महतो, रवि महतो, राजकुमार महतो, अर्जुन महतो, संजीत महतो, मंगल महतो, अखिलेश महतो, लालचंद महतो, लालू महतो, करमू रवानी, पिंटू सिंह, डॉ जनार्दन महतो, चेतू महतो, मनोज राय, जीतू सिंह, युधिष्ठिर महतो, राजेश दास, हीरालाल महतो, संतोष रवानी, सुरजीत चंद्र, विवेक चंद्र, विष्णु चंद्र, बबलू बावरी , हारु बावरी आदि उपस्थित थे। आम सभा में शामिल होने के लिए रैली निरसा, सिंदरी, टुंडी, बाघमारा धनबाद, झरिया आदि क्षेत्र से जुलूस के शक्ल में भारी भीड़ के साथ लोग सभा स्थल पर पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *