धनबाद:बंगाली कल्याण समिति द्वारा मदन स्मृति भवन में रविवार 24 मार्च को दोल उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समिति के सदस्यों ने हर्बल रंगों से रंगों के इस त्योहार को मनाया। नृत्य, गीत, रंग और पलाश फूल के मनोरम समंवय से समिति ने इस पावन त्यौहार का आनंद उठाया। समिति के सचिव कंचन दे एवं अध्यक्ष तन्मय गन ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
बंगाली समाज ने धूमधाम से मनाया दोल उत्सव, हर्बल रंगों का हुआ इस्तेमाल
