Sunday, September 8, 2024
HomeधनबादDHANBAD | 'मिशन एयरपोर्ट धनबाद' 15 अक्टूबर को एयरपोर्ट के संदर्भ में...

DHANBAD | ‘मिशन एयरपोर्ट धनबाद’ 15 अक्टूबर को एयरपोर्ट के संदर्भ में आयोजित करेगी संगोष्ठी

DHANBAD | शुक्रवार को गांधी सेवा सदन हीरापुर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जीटा महासचिव सह अध्यक्ष मिशन एयरपोर्ट धनबाद राजीव शर्मा ने बताया कि मिशन एयरपोर्ट धनबाद क्या है? यह तो इसके नाम से ही समझा सकता है। क्यों चाहिए यह भी जानते हैं कि राज्य के बाहर से निवेश जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा,औधयोगिक विकास और इससे मिलने वाला स्थानीय लोगों को रोजगार भी शामिल है।एयरपोर्ट की मांग को और बल मिलता है जब धनबाद से दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेन अलेप्पी एक्स्प्रेस जिसमें अधिकांश लोग अपने परिजनों के इलाज और शिक्षा के लिए दक्षिण की ओर जाते हैं और लगभग 400 वेटिंग रहती है , उनकी सुविधा के लिए धनबाद रेल मण्डल ने एक अलेप्पी एक्स्प्रेस की क्लोन ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पर हम उन्हें धन्यवाद भी देते हुए आप सभी से कहना चाहते हैं कि इससे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की हमारी मांग को मजबूती मिलती है। सभी धनबदवासियों एवं तमाम सामाजिक संगठनों से समर्थन की मांग की।राजीव शर्मा ने बताया कि 15/10/23 को संगोष्ठी के माध्यम से इस पर वृहद चर्चा की जाएगी। हमारा स्पष्ट मानना है कि धनबाद में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना में आम लोगों की सहभागिता और केंद्र एवं राज्य सरकार से जनभावना एवं कमर्शियल वायबिलिटी के अनुरूप एयरपोर्ट का निर्माण करना चाहिए।श्री शर्मा ने धनबाद के नजदीक तोपचांची में पारसनाथ स्थित समवेद शिखर जी के पास स्थित है, इससे पारसनाथ स्टेशन भी नजदीक है, इस क्षेत्र में एयरपोर्ट विकसित किए जाने से इस क्षेत्र में भारत सरकार की रिलिजियस सर्किट रिलिजियस सर्किट से जोड़ने और राज्य सरकार की पर्यटन नीति के अनुरूप विकास संभव हो सकेगा। इसके अतिरिक्त उस क्षेत्र में एक बड़ी आबादी और औद्योगिक विकास के लिए रास्ता खुलेगा। सिंदरी आजाद भारत की औद्योगिक नगरी रही है और 6500 एकड़ से अधिक जमीन औद्योगिक विकास के लिए उपयुक्त है, इस क्षेत्र में भी एयरपोर्ट की स्थापना की जा सकती है, इसके लिए इस क्षेत्र में2017-18 में राज्य सरकार सर्वेक्षण कर 650 एकड़ की आवश्यकता बताई गई है।जरूरत इस बात की है कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार में समन्वय स्थापित हो और इस योजना को मूर्त रूप दिया जा सके।मिशन एयरपोर्ट धनबाद के सचिव अनिल जैन ने बताया कि 15 अक्टूबर देश के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन स्व० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम की जयंती के दिन धनबाद के विभिन्न स्कूलों के छात्र – छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक एयरपोर्ट के संदर्भ में अपने विचारों को रखेंगे। यह कार्यक्रम 2.30 बजे शुरू होकर 5.30 बजे तक रेलवे क्लब ऑडिटोरियम में चलेगा। इस कार्यक्रम में बेहतर ढंग से अपनी बातों को रखने वाले स्कूल के छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा।वरीय उपाध्यक्ष सतपाल सिंह ने धनबाद में एयरपोर्ट नहीं होने के लिए जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को जिम्मेदार बताया लेकिन यह विश्वास भी है कि जल्द धनबाद के लिए एयरपोर्ट की व्यवस्था होगी।उपाध्यक्ष पूजा रत्नाकर ने धनबाद में एयरपोर्ट को यहां के चारों, मरीजों और निवेशकों के लिए अत्यावश्यक बताया कि धनबाद का विकास एयरपोर्ट के नहीं होने से ठहर सा गया है। इसे जल्द से जल्द किए जाने की जरूरत है।एयरपोर्ट से लाखों मरीजों, छात्र-छात्राओं और आम लोगों को प्रत्यक्ष यात्रा लाभ और हजारों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार में लाभ मिले। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख रुप से मिशन एयरपोर्ट धनबाद के उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त संगठन सचिव मोहम्मद आसिफ इकबाल , इमरान मलिक ,मिलन सिंह, नीरज कुमार सहित टीम मौजूद रही। प्रावक्त ने बताया उपरोक्त स्कूल ने आज तक कार्यक्रम में इंडियन पब्लिक स्कूल करकेंद, डैफोडिल एकेडमी करकेंद, प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल सिजुआ, होली मदर्स स्कूल सिजुआ, के के पॉलिटेक्निक,केंद्रीय विद्यालय, सिंबोसिस स्कूल, बी एस एस गर्ल्स कॉलेज, माउंट ब्रेशीया, किड्स गार्डन हीरापुर,गुरुनानक कॉलेज,धनबाद सिटी स्कूल,मदर हलीमा, डी नोबीली स्कूल भूली, इंपीरियल स्कूल भूली, राजेंद्र इंटरनेशनल स्कूल एवं अन्य स्कूलों ने संगोष्ठी में भाग लेने की सहभागिता प्रदान की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023