Dhanbad News: आयकर विभाग (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) धनबाद द्वारा 27 जून 2025 को कोयलांचल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बैंक मोड़, धनबाद के सभागार में वित्तीय लेनदेन विवरण और ई-वेरिफिकेशन जांच स्कीम 2021 से संबंधित जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विभाग के अधिकारी रंजन कुमार गर्ग (आयकर अधिकारी) एवं श्री संतोष कुमार दुबे (आयकर निरीक्षक) ने करदाताओं और रिपोर्टिंग संस्थाओं को वित्तीय लेनदेन विवरण (SFT) समय पर और त्रुटिरहित दाखिल करने के संबंध में जानकारी दी। साथ ही ई-वेरिफिकेशन जांच स्कीम 2021 के तहत करदाताओं को अपनी वार्षिक सूचना विवरणी के अनुसार सही आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए प्रेरित किया गया।
सेमिनार के दौरान बताया गया कि बिहार और झारखंड के कई करदाताओं के वित्तीय वर्ष 2021-22 के वित्तीय लेनदेन विभाग के पास उपलब्ध हैं, लेकिन उन्होंने संबंधित वर्ष की आयकर विवरणी दाखिल नहीं की है। ऐसे मामलों में विभाग ने संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किया है। वहीं, कई रिपोर्टिंग संस्थाओं द्वारा या तो वित्तीय लेनदेन विवरण दाखिल नहीं किया गया या फिर गलत विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसके कारण जांच प्रक्रिया जारी है।
विभाग ने कोयलांचल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के सीईओ, कर्मचारियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट से अपील की कि वित्तीय लेनदेन विवरण (SFT) समय पर और बिना त्रुटि के दाखिल करें ताकि विभाग को सही सूचना मिल सके और नए करदाताओं की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। कार्यक्रम में आयकर विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।