Dhanbad News: भारतीय खान विद्यालय धनबाद आई आई टी आई एस एम फाउंडेशन को अटल नवाचार मिशन नीति आयोग भारत सरकार के तहत उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए अटल सामुदायिक नवाचार केन्द्र ए सी आई सी की स्थापना का काम सौपा गया है,
इसके अंतगर्त अनुबंधित बम्बूरम एग्रो प्रायवेट लिमिटेड शाखा धनबाद एवं सहायक संस्थाओं के माध्यम से बांस मूल्य श्रृखंला के क्षेत्र में बांस उत्पाद और सेवाएं – गुणवत्ता वाले बांस के पौधे, बांस चारकोल, बांस बायोचार, मशीनरी विकास, प्रशिक्षण, ग्रामीण आजीविका क्षेत्र, प्राकृतिक बांस उपचार, सूक्ष्म, मध्यम एवं वृहद वृक्षारोपण के माध्यम से झारखंड राज्य में ग्रामीण आजीविका एवं बांस संसाधनों का विस्तार करके स्वयं सहायता समूहों, कृषकों के द्वारा निर्मित एफ पी ओ झारखंड राज्य के आदिवासी विकास विभाग, कृषि विभाग, कार्पोरेट पर्यावरण जिम्मेदारी एवं अन्य परियोजनाओं के माध्यम से पर्यावरण सुधार, स्वरोजगार बढ़ाने , बांस के अनुसंधान की सहायता से नवागत परियोजनाओं का संचालन करेगा।
बम्बूरम एग्रो प्रायवेट लिमिटेड के परियोजना सलाहकार हरेन्द्र सिंह,झारखंड परियोजना प्रमुख रंजीत पाल,परियोजना मैनेजर शिव पवार,फील्ड समन्वयक प्रीतम मंडल, कार्यालय सहायक संजीत पाल, अक्षय सिंह एवं ए सी आई सी आइ एस एम फाउंडेशन की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आकांक्षा सिन्हा, प्रोजेक्ट मैनेजर प्लानिंग सुश्री केमिला चौधरी मौजूद रहें।