Dhanbad News: धनबाद जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन (DDPA) के बैनर तले कोलकाता में आयोजित 11, 12 एवं 13 अगस्त को नेताजी इन्डोर स्टेडियम मे होने वाला image craft photo video expo (फोटो फेयर) के पोस्टर का लॉन्चिंग किया गया।
पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम में DDPA के विभिन्न क्षेत्र के सदस्य शामिल हुए। सभी अपनी-अपने क्षेत्र में फोटो फेयर का पोस्टर लगाकर प्रचार-प्रसार करने का जिम्मा लिया।
संस्था के अध्यक्ष बुला चंद्र ने बताया उक्त मेले में फोटोग्राफरों को विभिन्न प्रकार के फायदे होते हैं वह नई टेक्नोलॉजी से अवगत होते हैं, फोटो इंडस्ट्री के नए-नए उत्पाद के बारे में पता चलता है फेयर में फोटोग्राफरों को आकर्षक ऑफर भी दिए जाते हैं। इसीलिए सभी फोटोग्राफरों को एक्सपो में जाना चाहिए।
कार्यक्रम में सचिव मुन्ना सिंह, उपाध्यक्ष अजीत कुमार,भरत भाई, राम सिंह , कुमार शुभम ,अशोक प्रधान ,तपन सुपकार, संतोष मिश्रा ,पंकज, बृजेंद्र पांडे, दिलिप साह, राज ,तुलसी, कुंभकार विक्की, प्रभाकर ,कृष्णा , सोनू, कबीर, आकाश केसरी उपस्थित थे।
Dhanbad News: धनबाद जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा फोटो फेयर पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम
धनबाद जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन
