🖋️ National Poetry Event Celebrates Munshi Premchand Jayanti with Literary Devotion and Bhojpuri Expression
📚 साहित्यिक सम्मान: भोजपुरी सरधा मंच की राष्ट्रीय मासिक काव्य गोष्ठी इस बार साहित्य सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 146वीं जयंती के पावन अवसर पर “सावन और शिव” थीम के साथ भव्य रूप से आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत भजन सम्राट पंडित अनिल पाठक की मधुर सरस्वती वंदना से हुई, जिसे मातृशक्ति की ओर से रिंकू दुबे ‘वैष्णवी’ ने भी सुरमयी भाव से प्रस्तुत किया।
✍️ काव्यांजलि से श्रद्धांजलि
गोष्ठी में देश भर के 32 कवियों व कवयित्रियों ने सावन की बहारों, बोल बम के जयकारों और मुंशी प्रेमचंद की साहित्यिक गाथा को समर्पित रचनाएं प्रस्तुत कीं। सभी ने अपनी लेखनी के माध्यम से प्रेमचंद जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध भाषाविद जगदीश नारायण ओझा ने की, वहीं मुख्य अतिथि श्याम कुवर भारती एवं विशिष्ट अतिथि नीरज पप्पू और डॉ. नीरा प्रसाद रहे।
🌟 मंच पर दमदार प्रस्तुतियां
प्रमुख प्रस्तुति देने वाले कवियों में प्रमिला श्री तिवारी, गंगा प्रसाद यादव, डॉ. नीरा प्रसाद, श्याम कुंवर भारती, सरिता पांडेय, राघव पांडेय, ममता पांडेय, संतोष ओझा, और रिंकू दुबे ‘वैष्णवी’ शामिल रहे।
ममता पांडे की भोजपुरी कजरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया, जबकि मान-अभिमान, सद्गुरु चिंता और धरती पर प्रेमचंद की लेखनी अमर जैसे भावों से ओतप्रोत रचनाएं खूब सराही गईं।
🇮🇳 भारत रत्न की मांग
कार्यक्रम के दौरान संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह शौर्य ने मुंशी प्रेमचंद को भारत रत्न देने की माँग को सार्वजनिक मंच से उठाया, जिसे सभी ने समर्थन दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक आचार्य संजय सिंह चंदन ने किया, और अंत में संस्था अध्यक्ष प्रमिला तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
