Dhanbad News: उपायुक्त के निर्देश पर जारी है कार्रवाई, बिना चालान पकड़ा गया टाटा 407
Dhanbad News: धनबाद जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में जिला खनन टास्क फोर्स ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से बालू लदे एक टाटा 407 (WB 37 B 4736) को जब्त किया।
संयुक्त छापेमारी में पकड़ा गया अवैध बालू परिवहन
इस कार्रवाई के संबंध में जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा ने जानकारी दी कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर यह छापेमारी की गई। खान निरीक्षक श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक, बैंक मोड़ थाना के सब-इंस्पेक्टर श्री बाबु राम हांसदा एवं पुलिस बल की टीम ने नया बाजार सुभाष चौक के पास औचक निरीक्षण किया। इस दौरान धनबाद की ओर से आ रहा बालू लदा टाटा 407 बिना वैध परिवहन चालान के पाया गया, जिसके बाद टीम ने इसे जब्त कर लिया।
अवैध परिवहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, होगी कड़ी कार्रवाई
टीम ने वाहन को बैंक मोड़ थाना में जमा कराते हुए वाहन मालिक, चालक एवं अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खनिज संपदा के अवैध दोहन पर सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन की सख्ती – अवैध खनन पर होगी कठोर कार्रवाई
धनबाद प्रशासन ने अवैध खनन और परिवहन पर सख्त नजर रखने की चेतावनी दी है। जिले में खनिज संपदा की लूट को रोकने के लिए आगे भी इसी तरह की छापेमारी जारी रहेगी। प्रशासन ने आम जनता से भी सूचना देने और सहयोग करने की अपील की है ताकि अवैध खनन पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।