Saturday, September 14, 2024
HomeदेवघरJHARKHAND | देवघर के सिकटिया बराज कैनाल में गिरी बोलेरो, एक ही...

JHARKHAND | देवघर के सिकटिया बराज कैनाल में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

DEOGHAR | देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के सिकटिया बराज कैनाल में बोलेरो के गिर गई. इस दुर्घटना में बलेरो पर सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. वही एक व्यक्ति घायल हो गया है. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. घटना मंगलवार की है. मृतक सभी सारठ थाना क्षेत्र के दुमदुमी पंचायत के आसनसोल निवासी थे. उनकी पहचान मनोज चौधरी और उनके परिवार के रूप में हुई है. मनोज चौधरी अपने दामाद और बेटी के साथ बच्चों को दशहरा की छुट्टी मनाने के लिए लेकर जा रहे थे. सिकटिया बराज के पास बोलेरो अनियंत्रित हो गई और कैनाल में गिर गई. जिससे वाहन में सवार सभी पांचों लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में बोलेरो का चालक घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी मृतकों को पानी से बाहर निकाला गया. मौके पर सारठ थाना प्रभारी और एसडीपीओ पहुंचे और सभी को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023