Dhanbad News: क्लब के नये सत्र में लीना झा बनी प्रेसिडेंट, रेनू कौशल को मिला वाइस प्रेसिडेंट का पद
Dhanbad News: इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद माइलस्टोन डिस्ट्रिक्ट 325 चार्टर नं. 8181 का मंगलवार को नए सत्र का शुरुआत हुआ। इस सत्र में प्रेसिडेंट के पद पर लीना झा , वाइस प्रेसिडेंट के पद पर रेनू कौशल व आइएसओ के पद पर गीता चौबे मनोनीत हुई।
इस अवसर पर कुसुम विहार फेस 2 स्थित अपर्णा पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में इनर व्हील के पदाधिकारियों के द्वारा ज्ञानवर्धक पुस्तक ‘मेरी किताब’ बच्चों के बीच वितरित किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देने के दृष्टिकोन से बच्चों को पौधा दिया गया। वहीं क्लब के सदस्यों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
इसके उपरांत क्लब के सदस्यों द्वारा 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में सीएमसी हॉस्पिटल के डॉक्टर अभिषेक मिश्रा और डॉक्टर इशा रानी को क्लब का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वाइस प्रेसिडेंट रेनू कौशल ने कहा कि बीते वर्षों में क्लब का सामाजिक दायित्व के तहत लोगों की सेवा और सम्मान के संदर्भ में बहुत गौरवपूर्ण उपलब्धियां रहीं है
पिछले क्लब के पदाधिकारी के उल्लेखनीय कार्यों का धन्यवाद देते हुए कहा की इस सत्र से पूर्व की परंपरा को आगे बढ़ते हुए समाज सेवा की नई ऊंचाइयों को हासिल किया जाएगा।इस कार्यक्रम में जूनियर विंग की इंचार्ज अनुप्रिया का अहम योगदान था।