Dhanbad News: नालसा व झालसा के तत्वाधान में चलाए जा रहे जागृति योजना के तहत शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर जिले के सभी लीगल लिटरेसी क्लब में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि स्कूलों मे डालसा की टीम ने बच्चों को मौलिक अधिकार,मौलिक कर्तव्य , बाल विवाह,बाल श्रम आदि विषय पर जानकारी दी।
डालसा की टीम मे डिपेंटी कुमारी गुप्ता, हेमराज चौहान, पंकज वर्मा निमय प्रमाणिक , नवीन कुमार शामिल थे।वहीं प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी अधिकार मित्रों के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को विशेष जानकारी दिया गया ।
इस दौरान विधिक सहायता हेतु नालसा टोल फ्री नंबर 15100 , चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 आदि की विशेषताओं के बारे में बताया गया ।
Dhanbad News: जिले के सभी स्कूलों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
जिले के सभी स्कूलों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
