Dhanbad News: देर रात ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले लोगों पर भी की गई कार्रवाई
Dhanbad News: औचक निरीक्षण अभियान जारी रहेगा: एसएसपी प्रभात कुमार

Dhanbad News: इन दिनों धनबाद की यातायात व्यवस्था सहित अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने को लेकर धनबाद के पुलिस कप्तान एसएसपी प्रभात कुमार लगातार एक्शन मोड में दिख रहे है उनका यह प्रयास है की धनबाद में यातायात व्यवस्था को सबसे पहले बेहतर बनाया जाए और उनका यह मानना भी है की ज़हाँ यातायात व्यवस्था अच्छी होती है वहां पर क्राइम को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है।
यही कारण है कि कल देर रात अचानक धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ धनबाद के सड़कों पर यातायात व्यवस्था एवं उसका पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करते हुए भी नजर आए आपको बता दे कि अचानक जब देर रात एसएसपी शहर भ्रमण पर निकले तो उनकी गाड़ी धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर सबसे पहले रुकी जहां कई लोगों के ब्लैक शीशे को लेकर चालान भी काटा गया ठीक उसके बाद धनबाद स्टेशन, बैंक मोड़, मटकुरिया चेक पोस्ट, सरायढेला चौक, साइबर थाना तक का निरीक्षण किया गया जिस दरमियां देर रात ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई।
जेपी भारत लाइव से बातचीत करते हुए प्रभात कुमार ने बतलाया कि उनकी पहली प्राथमिकता यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना है साथी जो भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनसे अनुरोध होगा कि वह इन सभी चीजों में पुलिस का सहयोग करें ताकि बेहतर पुलिसिंग के साथ बेहतर यातायात व्यवस्था बनाई जा सके।
