Dhanbad News: पिछड़ा वर्ग आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री जानकी प्रसाद यादव तथा आयोग के माननीय सदस्य श्री नरेश वर्मा एवं श्री लक्ष्मण यादव की उपस्थिति में ट्रिपल टेस्ट के तहत आज वार्ड नं 10, 30 एवं 31 का दौरा किया।
इस दौरान आयोग ने वार्ड नं 10, 30 एवं 31 अंतर्गत बूथ क्रमांक 258, 259, 260, 262, 263, 264, 265, 266, 267 में ट्रिपल टेस्ट के तहत बीसी 1 एवं बीसी 2 का किए गए सर्वेक्षण के प्रपत्र एवं स्थलीय जांच की। इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर बीसी 1 एवं बीसी 2 के नोडल पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, धनबाद अंचल के अंचल अधिकारी श्री शशिकांत सिंकर व पुटकी अंचल के अंचल अधिकारी श्री विकास आनंद मौजूद थे।
