Dhanbad News: भारतीय जनता युवा मोर्चा, धनबाद महानगर द्वारा बुधवार 2 जुलाई को इंडस्ट्री एंड कमर्स हाउस, जोड़ा फाटक रोड में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह अत्यंत गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस समारोह का आयोजन महानगर अध्यक्ष नित्यानंद मंडल के नेतृत्व में किया गया, जिसमें 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भा.ज.यु.मो. के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, भा.ज.पा. महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री रूपेश सिन्हा, भा.ज.पा. जिला महामंत्री व युवा मोर्चा प्रभारी श्री मानस प्रसून, तथा युवा नेत्री शताक्षी सिंह मंचासीन रहे।
सभी गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल भेंटकर सम्मानित किया, साथ ही बाघमारा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रंजन सिन्हा सहित अन्य शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।प्रतिभा सम्मान को संबोधित करते हुए शशांक राज, प्रदेश अध्यक्ष, भा.ज.यु.मो ने कहा प्रतिभा को सम्मान देना भाजपा की परंपरा रही है।
ये छात्र भारत का भविष्य हैं और हम इनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। शत्रुघ्न महतो, विधायक, बाघमारा ने कहा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान सिर्फ एक आयोजन नहीं, समाज को एक सकारात्मक दिशा देने वाली पहल है। शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण का मूल है।
श्रवण राय, भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा धनबाद की प्रतिभाएं देश के किसी कोने से कम नहीं हैं। ऐसे सम्मान समारोह न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि समाज को भी शिक्षा के प्रति जागरूक बनाते हैं। भारतीय जनता पार्टी हमेशा युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के साथ खड़ी है।
शारदा सिंह, अध्यक्ष, जिला परिषद ने कहा बच्चों में छुपी प्रतिभा को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहन देना, हमारा सामाजिक कर्तव्य है। ये युवा ही कल के नेता, वैज्ञानिक और नीति निर्माता हैं। रूपेश सिन्हा, प्रदेश महामंत्री, युवा मोर्चा ने कहा जो विद्यार्थी आज सम्मानित हो रहे हैं, वे कल भारत के नेतृत्वकर्ता बनेंगे।
युवा मोर्चा हर उस कदम का साथी बनेगा जो उन्हें आगे बढ़ाए। मानस प्रसून, भाजपा जिला महामंत्री व युवा मोर्चा प्रभारी ने कहा सम्मान सिर्फ ट्रॉफी नहीं होता, यह अगली उड़ान के लिए आत्मविश्वास के पंख देता है। ऐसे समारोह समाज को यह संदेश देते हैं कि परिश्रम और प्रतिभा की कद्र करने वाले लोग आज भी हैं।
यह आयोजन सिर्फ विद्यार्थियों का ही नहीं, शिक्षकों और अभिभावकों की तपस्या का भी उत्सव है। युवाओं के भविष्य को दिशा देना ही हमारी सबसे बड़ी राष्ट्रसेवा है।
नित्यानंद मंडल, महानगर अध्यक्ष ने कहा यह सम्मान समारोह विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने की दिशा में हमारा प्रयास है। हमें गर्व है कि धनबाद की धरती से देश के लिए चमकते सितारे निकल रहे हैं। शताक्षी सिंह, युवा नेत्री कहा ने युवतियों और छात्राओं की बढ़ती भागीदारी और सफलता यह साबित करती है कि अब बेटियाँ भी हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं। हमें गर्व है इन नायिकाओं पर।मंच संचालन तमाल राय ने प्रभावशाली रूप से किया।
समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी उपस्थिति ने आयोजन को प्रेरणादायक और ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम में सुभम बनर्जी, पुष्परंजन राय, चितरंजन सिंह,,साकेत श्रीवास्तव, रवि मिश्रा, आमोद साहू, भगीरथ दास, रूपेश पासवान,