Dhanbad News: सांसद और विधायक पर 1600 रुपये प्रति टन रंगदारी वसूली का आरोप, डीओ धारकों ने दिया धरना
Dhanbad News: Dhanbad Gunda Tax Protest को लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर डीओ धारकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। धरना में सांसद ढुलू महतो और उनके भाई बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के खिलाफ नारेबाजी की गई और 1600 रुपये प्रति टन रंगदारी वसूली का गंभीर आरोप लगाया गया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।
Dhanbad News: रंगदारी के खिलाफ डीओ धारक कन्हैया चौहान का मोर्चा
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे डीओ धारक कन्हैया चौहान ने आरोप लगाया कि मुराईडीह शताब्दी लोडिंग प्वाइंट पर सांसद और विधायक के गुर्गे हर ट्रक से 1600 रुपये प्रति टन की रंगदारी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि रंगदारी न देने पर कोयला ट्रकों की लोडिंग रोक दी जाती है। चौहान ने दावा किया कि उनकी गाड़ियों की लोडिंग पिछले कई दिनों से इसी कारण बंद है।
Dhanbad News: बीसीसीएल अधिकारियों की संलिप्तता का भी आरोप
कन्हैया चौहान ने केवल जनप्रतिनिधियों पर ही नहीं, बल्कि बीसीसीएल के जीएम पियूष किशोर और पीओ काजल सरकार पर भी इस रंगदारी वसूली में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ एक अवैध वसूली का नहीं, बल्कि प्रशासनिक संरचना में फैले भ्रष्टाचार का उदाहरण है।
Dhanbad News: मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से शिकायत, SIT जांच की मांग
कन्हैया चौहान ने बताया कि उन्होंने इस गंभीर मामले को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और बीसीसीएल प्रबंधन के समक्ष उठाया है। साथ ही SIT जांच की मांग भी की गई है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
Dhanbad News: आंदोलन होगा तेज, प्रशासन को चेतावनी
डीओ धारकों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार और प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करते, तो सड़क पर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। Dhanbad Gunda Tax Protest अब सिर्फ कोयला परिवहन से जुड़े लोगों का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में व्याप्त प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ आक्रोश बनता जा रहा है।