Saturday, October 5, 2024
HomeधनबादDHANBAD : मानव सहयोग परिषद संस्था ने किया जरूरतमंदों में दवा, कंबल...

DHANBAD : मानव सहयोग परिषद संस्था ने किया जरूरतमंदों में दवा, कंबल व आवश्यक सामग्री का वितरण

धनबाद: मानव सहयोग परिषद के द्वारा प्रत्येक शनिवार की भांति आज भी समाज के उपेक्षित असहाय , कुष्ठ रोग से ग्रसित लोगों के बीच चाय , नास्ता , दवा, कंबल एवं आवश्यक सामग्री का वितरण शनिमंदिर पुराना बाजार धनबाद के प्रांगण में किया गया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित हुए युवा संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक दिलीप सिंह ने नरेंद्र सिंह व परिषद की पूरी टीम को इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। संस्थापक नरेंद्र सिंह ने बताया कि 8 वर्ष पूर्व सोशल मीडिया पर इस तरह के जनसेवा कार्य को देख प्रेरित होकर जनसेवा का कार्य प्रारम्भ किया था। मानव सहयोग परिषद सदैव जनसेवा करते आ रहा है और यह कार्यक्रम निरंतर चलेगा। उक्त वितरण सेवा कार्य के अवसर पर प्रवीण कुमार पांडेय, रामानंद सिंह, रंजय सिंह, दिलीप सिंह, प्रसूराम सिंह, संजय साहू, सुश्री सुष्मिता मिश्रा, सुश्री प्रियदर्शनी यादव, दिलीप सिंह ,,मामा,रूद्र प्रताप सिंह ,हरे राम श्रीवास्तव, मुन्ना, अजय भगत, अभिराज पंचोली, गणेश यादव, कुमार अभिषेक, राजाराम पहलवान, राजू मंडल उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments