Dhanbad News: संविधान दिवस पर समाहरणालय में संविधान की प्रस्तावना का वाचन

Dhanbad News

Dhanbad News

Dhanbad News: संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों एवं समाहरणालय के कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इस अवसर पर उन्होंने संविधान के महत्व और हमारे कर्तव्यों पर भी जोर दिया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

संविधान के मूल मंत्र को अपनाने की आवश्यकता

उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान सभा के सदस्यों ने जिस दृढ़ नायकत्व के साथ संविधान को तैयार किया, उसकी मूल भावनाओं को समझना और अपनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकार और कर्तव्य हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और इनका पालन करना हमारी जिम्मेदारी है।

संविधान का अनुसरण और संकल्प

उपायुक्त ने आगे कहा कि संविधान के उद्देश्यों का बार-बार अध्ययन करने से ही हम उन मूल मंत्रों को अपने व्यवहार में समाहित कर सकते हैं। उन्होंने सभी से अपने मौलिक दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने और संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज़ अहमद और समाहरणालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।