Dhanbad News: बुधवार को नवनियुक्त वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को उनके कार्यालय में श्री राम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, भाजपा नेता मुकेश पांडे, कैलाश गुप्ता, सुनील पांडे ने पुष्प कुछ देकर उनका स्वागत किया। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर इसे सुचारू रूप से दुरुस्त कराने की मांग की।इस पर एसएसपी ने ट्रैफिक के समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
उदय प्रताप सिंह ने कहाकि एस एसपी के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कारों के शीशे से ब्लैक फिल्म उतरवाने नो पार्किंग इलाकों में पुलिस की तैनाती समेत अन्य करवाई का स्वागत किया। कहा कि नए एसएससी प्रभात कुमार के नेतृत्व में धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था में बहुत सुधार होगा। मुकेश पांडे ने कहा नए एसएसपी प्रभात कुमार ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नए प्लान और कड़े कदम उठाएंगे जिससे शहर में दुर्घटनाओं में कमी आएगी और शहर की सड़कों पर सुरक्षा बढ़ेगी