DHANBAD : वयोवृद्ध हेल्थ चेकअप कैंप में आश्रम के बुजुर्गों को हुई स्वास्थ्य जांच

धनबाद: गुरुवार को वयोवृद्ध आयुष हेल्थ कैंप का आयोजन एच एस सी कोला कुसमा ने संबलपुर सहयोगी नगर स्थित ओल्ड एज और एच एस सी बेगनरीया टुंडी ने लोहारबरवाअड्डा टुंडी रोड स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में सभी बुजुर्ग का हेल्थ चेकअप किया। बुजुर्गों का बीपी, शुगर एवं इस उम्र में रहन-सहन, खाने-पीने का नियम एवं योग ट्रेनर द्वारा योगासन से खाया गया। लालमणि में हेल्थ चेकअप कैंप में डॉक्टर कलीम अहमद, डॉक्टर वलीउर रहमान, राजेंद्र प्रसाद एवं संजय कुमार और ओल्ड एज होम में डॉ नीलिमा, डॉक्टर जयश्री एवं टीम के अनुसार सदस्यों ने अपना योगदान दिया। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा इस बदलते मौसम में बुजुर्गों का स्वास्थ्य जांच एवं बढ़ते ठंड से सुरक्षा के मद्देनजर गर्म कपड़े,अलाव एवं सुरक्षा के अन्य जरूरी प्रयास किया जा रहा है,उसी कड़ी में यह स्वास्थ जांच कैंप लगाया गया है। बुजुर्गों की सेवा में आश्रम के सदस्य कुमार मधुरेंद्र सिंह एवं ओंकार मिश्रा सक्रिय थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *