Interdistrict Truck Theft Gang Busted: 10 लाख नकद, दो ट्रक के कटिंग पार्ट्स, कटर मशीन और मोबाइल जब्त
Truck Theft Gang Arrest Dhanbad: गोविंदपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरजिला ट्रक चोर गिरोह (Interdistrict Truck Theft Gang) का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के मास्टरमाइंड मुख्तार अंसारी, उसके सहयोगी दिलीप ठाकुर और खरीदार रजीबुल शेख को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ₹10.05 लाख नकद, दो चोरी हुए ट्रकों के कटिंग पार्ट्स, तीन कटर मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, साइलेंसर, और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
तीन ट्रकों की चोरी के बाद जांच में जुटी थी पुलिस
14 जून को गोविंदपुर थाना क्षेत्र से तीन ट्रकों की चोरी की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने श्यामलाल महतो, अजय कुमार महतो (दोनों बाघमारा) और बाबूलाल महतो (बलियापुर) को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन आरोपियों ने मास्टरमाइंड और गिरोह के नेटवर्क का खुलासा किया।
स्क्रैप कारोबारी तक पहुंची पुलिस, दो ट्रकों के पार्ट्स बरामद
पुलिस को जानकारी मिली कि गिरोह के सदस्य ट्रकों को चोरी कर पाकुड़ निवासी स्क्रैप कारोबारी रजीबुल शेख को बेचते थे। वह ट्रकों के पार्ट्स काटकर उन्हें स्क्रैप में बदल देता था। गोविंदपुर थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत के नेतृत्व में गठित टीम ने बलियापुर और पाकुड़ में छापेमारी की और तीनों मुख्य अभियुक्तों को धर दबोचा।
मकान और गोदाम से भारी मात्रा में जब्ती
पाकुड़ स्थित रजीबुल के दो मंजिला मकान और कबाड़ी गोदाम से जेएच 10 एबी 6648 व जेएच 09 पी 6361 नंबर के ट्रकों के कटिंग पार्ट्स, नंबर प्लेट, डीजल टंकी, ड्राइविंग सीट, रेडीवाटर, एलपीजी सिलेंडर, एयर बॉक्स, इंजन, डिफेंडर और बॉडी पार्ट्स बरामद किए गए हैं।
एसएसपी के निर्देश पर बनाई गई थी विशेष टीम
एसएसपी के निर्देश पर गठित छापेमारी टीम में थाना प्रभारी विष्णु कुमार राउत, दारोगा शैलेंद्र कुमार, दिनेश कुमार मेहता, सुमन कुमार, और आरक्षी गणेश महतो शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।