September 24, 2023

70 स्टॉल्स के इस मेले में महिलाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर का आकर्षक कलेक्शंस

DHANBAD | तीज त्योहारों के मौसम में नारी सशक्तिकरण एवं वित्त प्रबंधन हेतु मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा द्वारा धनसार स्थित होटल सिद्धि विनायक में दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन किया गया है।पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष उर्मिला गुटगुटिया, निर्मला तुलस्यान एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा समिति प्रमुख अरुणा भगानिया के हाथों मेला का उद्घाटन किया गया।समिति की अध्यक्ष संजू डालमिया, प्रांतीय वित्त प्रबंधन प्रमुख किरण गोयनका, राष्ट्रीय पर्यावरण सखी अनीता अग्रवाल, आगामी प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगड़िया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रेणु दुदानी, अंचल प्रमुख विनीता खंडेलवाल, साधना देवरालिया,शाखा सचिव प्रीति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल सभी को पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधा देकर सम्मानित किया गया।मेला सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित है।रविवार 9 जुलाई को मेला का समापन है।राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मेले में जयपुर, दिल्‍ली, लखनऊ, बेंगलोर, मुंबई, बनारस, मुज्जफरपुर, कोलकाता के अलावे झारखण्ड के रांची, जमशेदपुर, धनबाद आदि शहरों से कुल 70 स्टॉल लगे हैं। कोयलांचल वासियों के लिए इस विशाल मेले में लुभावनी राखियां, भगवान की पोशाक, गहने व बंदनवार डिजाइनर बनारसी हैँडलूम सिल्क सांड़ियां, लेडीज इंडियन एवं इंडो वेस्टर्न ड्रेसेज, लखनवी सूट्स, अनुठे किड्स वियर, मेंसवेयर, फूटवेयर, आकर्षक ज्वेलरी, होमडेकोर आईटम, गिफ्ट आईटम, गिफ्ट हैंपर, होममेड, कॉस्मेटिक्स, केक, चॉकलेट, बनारस व आसनसोल का पापड़, अचार, मुरब्बा और तंजौर पेंटिंग की कलात्मक वस्तुओं का अपार संग्रह है।मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए ड्राइंग, गेम्स, नेल आर्ट, हाउजी के साथ साथ लजीज व्यंजनों की भी व्यवस्था है।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *