धनबाद: मंगलवार को शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं मार्क्सवादी युवा मोर्चा की संयुक्त बैठक मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड, पुराना बाजार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने की एवं संचालन जिला सचिव राणा चटराज ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो, स्मारक समिति के संरक्षक काशीनाथ चटर्जी एवं मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान उपस्थित थे। शहादत दिवस पर मुख्य अतिथि बगोदर विधायक विनोद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पी के राय कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अली इमाम खान होंगे। बैठक को संबोधित करते हुए मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पुर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि 32 सालों से शहीद श्यामल चक्रवर्ती के शहादत को नागरिक सम्मान दिलाने के लिए स्मारक समिति एवं मायुमो 3 जनवरी को माल्यार्पण, श्रद्धांजलि सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कर उन्हें यह सम्मान देते आए हैं। इतनी बड़ी त्याग – बलिदान देने वाले शहादत को आज तक सरकार ने किसी प्रकार की सम्मान देने की पहल नहीं की है। श्री महतो ने बुद्धिजीवी, नौजवान, मजदूरों से भारी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। स्मारक समिति के संरक्षक काशीनाथ चटर्जी ने कहा की शहादत दिवस पिछले 32 वर्षों से मनाते आ रहे हैं।हमारे संघर्ष लगातार जारी रहेगा। इस बार राज्य सरकार से आग्रह करेंगे कि श्यामल चक्रवर्ती को यथोचित मर्यादित सम्मान दिया जाए, साथ ही केंद्र सरकार से हमारा मांग हमेशा की तरह उन्हें सम्मानित करने के लिए रहेगा। मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान ने कहा कि आम नागरिक आईएसएम कर्मी श्यामल चक्रवर्ती ने बैंक डकैतों से जिस प्रकार से भीड़ कर सरकारी खजाने को बचाया और अपनी शहादत दी। सरकार को तनिक देर नहीं करते हुए आम नागरिकों को ऐसे आतंकवाद-अपराधियों से लड़ने की प्रेरणा देते हुए उचित सामान देना चाहिए था।बैठक में मुख्य रूप से मासस केंद्रीय सचिव दिल मोहम्मद, स्मारक समिति के सचिव समीर गोस्वामी, सुभाष चटर्जी, जयदीप बनर्जी, हिमांशु मंडल, बादल सरकार, विजय पासवान, नरेश पासवान, राजेश बिरुआ, विश्वजीत राय, शंकर प्रमाणिक, राकेश सिंह, सुजीत चंद्रा, सुमित प्रसाद, श्रवण रजक, वेद प्रकाश सिंह, हीरालाल चौहान, सुरेश सिंह, मनीष यादव, शशि पासवान आदि शामिल थे l
Related Posts
DHANBAD | सात सूत्री मांगों को लेकर आजसू छात्र संघ ने फूंका कुलपति का पुतला
DHANBAD | आजसू छात्र संघ ने 7 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत शुक्रवार 14 जुलाई को बाघमारा…
गौशाला ओपी के अंतर्गत कांड्रा सरकारी मिडिल स्कूल के समीप रहने वाले संदीप महतो के घर चोरों ने लाखों के चोरी की घटना को दिया अंजाम
घरवालों की ओर से आवेदन दिया गया, जिसमें बताया गया कि 22 जुलाई को समय 02:00 से दोपहर में अपनी माँ के साथ बाहर का दरवाया को ताला लगाकर बर्नपुर अपने काम करने के लिए चले गए। दो अगस्त को सुबह चाचा आनंद महतो दूरभाष से सूचित किया कि घर का मुख्य दरबाजा में लगा ताला टुटा हुआ है।
DHANBAD : सब जूनियर एथलेटिक्स मीट 28 को
प्रतियोगिता 28 दिसंबर को सुबह 7:30 से प्रारंभ हो जाएगा प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया है। बालक एवं बालिका 14 वर्ष तथा बालक बालिका 16 वर्ष का होगा ।