DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में धनबाद जिला में समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संप्रेषण गृह, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं समेकित बाल विकास योजना के विभिन्न पदों के अनुसार संविदा कर्मियों की सेवा अवधि विस्तार हेतु बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं समिति के अन्य पदाधिकारियों द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संप्रेषण गृह के 06 पदों पर कार्यरत संविदा कर्मियों की सेवा विस्तार पर सहमति जताई गई। साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई के 04 पदों एवं समेकित बाल विकास योजना के 54 पदों पर कार्यरत कर्मियों के सेवा विस्तार पर स्वकृति समिति के द्वारा दी गई। ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में घायल हुए कर्मी को चिकित्सा भत्ता एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुआवजा देने के प्रस्ताव को संबंधित विभाग को भेजने की सहमति समिति द्वारा दी गई। इस दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, स्थापना उप समाहर्ता श्री सुशांत मुखर्जी, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीमती सुनीता तुलस्यान, समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
Related Posts
DHANBAD | भूली शीतला माता मंदिर के वार्षिकोत्सव पूजा में शामिल हुए युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के संयोजक
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp माता का आशीर्वाद ले जिले व राज्य के…
DHANBAD : रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा ने किया राहुल का पुतला दहन
मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें संसदीय मर्यादा और मूल्यों का तनिक भी ज्ञान नहीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारतीय राजनीतिक के एक विकृत मानसिकता के जालंधर उदाहरण है। अगर राहुल की पूरी राजनीति करियर पर ध्यान दिया जाए तो यह बात सात साबित हो जाएगी कि वह अभी भी पप्पू है।
Reaction On Budget 2024: नीतीश कुमार एवं चांद बाबू नायडू को खुश करने वाला बजट-अधिवक्ता मनोज कुमार यादव
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Dhanbad : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि…