October 2, 2023

DHANBAD | आगामी 17 जून को आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सूदेश महतो का धनबाद आगमन होने जा रहा है.वे बैंक मोड़ स्थित गुर्जर क्षत्रिय धर्मशाला में आजसू पार्टी का सम्मान सह मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी प्रखंडो में बैठकों का दौर जारी है. इसी क्रम में सोमवार कोआजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो की अध्यक्षता में एक बैठक गांधी रोड स्थित दिलीप सिंह के आवास में संपन्न हुआ। बैठक का संचालन धनबाद महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह ने किया। मंटू महतो ने बैठक को सम्बोधित करते हुए विस्तार पूर्वक कार्यक्रम की जानकारी दी.उन्होंने बताया इस कार्यक्रम में विभिन्न दलों को छोड़कर सैकड़ों लोग पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.उन्होंने बताया कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे.आज की बैठक में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह, महासचिव दिलीप सिंह,जीतू पासवान,धर्मा गुप्ता,पप्पू सिंह,राजेश गुप्ता, संतोष कुशवाहा,कुल्लू चौधरी,छोटे सिन्हा,अमर पासवान,आकाश कुमार साहू,रोहित कुमार महतो,मनजीत गिरी,मुन्ना साहू, छोटू मिश्रा उपस्थित हुए.

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *