Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD | स्टील ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने की लालमणि...

DHANBAD | स्टील ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने की लालमणि में बुजुर्गों की सेवा

DHANBAD | बुधवार को लोहार बरवा टुंडी रोड स्थित लालमणि वृद्धा आश्रम अपना घर में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड सेल के पदाधिकारियों मो. अदनान जीएम आई सी सीएंडजे,आदित्य सिंह जीएम,पंकज कुमार एजीएम, मनीष भाटिया असिस्टेंट जनरल मैनेजर ने लालमणि वृद्धाश्रम में स्माइल टेक यू माइल्स, हैप्पी बॉडी हैप्पी माइंड, टुवर्ड्स केयरिंग सोसाइटी एंड ग्रीनर एनवायरनमेंट का संदेश लेकर पहुंचे।आश्रम की जरूरतें,बुजुर्गों का हाल चाल लेने और उनकी सेवा करने के पश्चात सबलपुर, सहयोगी नगर स्थित ओल्ड एज होम में भी जाकर वहां आश्रय ले रहे हैं बुजुर्गों से मिले और उनका हाल-चाल जाना उनका मनोबल बढ़ाया तथा भविष्य में अधिक से अधिक मदद करने का आश्वासन दिए। उन्होंने कहा सेल कोलियरी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनूप कुमार के नेतृत्व में सेल जरूरतमंद बुजुर्गों को सीइसआर के तहत मदद करने पर प्रतिबद्ध है और वर्तमान में पांच ब्रांडेड मजबूत बेड और मैटरेस आश्रम को प्रदान किया गया है।इसमें सेल कोलियरी की महिला समिति सीएसआर के तहत लोगो को मदद में महत्वपूर्ण भागीदार है।मोहम्मद अदनान जीएम आईसी सीएंडजे ने बताया कि मेरे माता-पिता का देहांत बहुत पहले हो चुका है और यहां आने से पहले ही एहसास हो गया था यह एक ऐसी जगह है जहां हम अपने माता-पिता को तलाश करते हैं और बचपन को पुरानी यादों को याद करते है। मैं यहां पर आकर बहुत भावुक हो गया हो और हार्दिक रूप से उनकी सेवा कर खुशी मिली है।इस मौके पर आश्रम सलाहकार डीएवी पब्लिक स्कूल पब्लिक, कुसुंडा के पूर्व प्रिंसिपल एस एस हाजरा ने आश्रम पहुंच कर आश्रय ले रहे वृद्धजनों की सुध बुध ली और आश्रम में और सुविधा बढ़ाने की महत्वपूर्ण सलाह दी और कहा इनकी सेवा के साथ साथ इनका सम्मान सर्व प्रथम हमलोग का उद्देश्य और कर्तव्य है।आश्रम अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने बताया बहुत सारे लोग आश्चर्य चकित होकर लोग पूछते हैं की 35 बुजुर्गो वाले आश्रम का इतना बड़ा व्यवस्था कैसे चलता है। तो उन्होंने जवाब दिया कि हमारे शानदार और मदगार नेचर के धनबादवासियों दिल में इन बुजुर्गो के लिए मानवता भरा प्यार और आर्थिक,मनोबल एवं अन्य हरसंभव सहयोग के बदौलत सारा कमी कैसे पूरा हो जाता है यह ईश्वर की महिमा ही है।कभी धनबाद की अनेकों संस्थाएं,कभी न्यायिक पदाधिकारी, कभी प्रशासन पुलिस का सहयोग तो कभी स्कूल प्रबंधन का सहयोग,यहां तक कि आईआईटी आईएसएम के छात्र कॉलेजों स्कूलों का मदद, सहयोग और बुजुर्गो के प्रति हार्दिक भावनात्मक लगाव के फलस्वरूप कितनी भी कठिनाइयों में इनकी सेवा सत्कार करने का हृदय से उत्साह और हिम्मत बढ़ा देती है।आश्रम में सलाहकार डी ए वी कुसुंडा के पूर्व प्रिंसिपल एस. एस. हाजरा, अध्यक्ष नौशाद गद्दी, मो. अनवर इस्माइल खान,सदस्य ओंकार मिश्रा समेत अन्य सेवाकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments