
DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर दुर्गा पूजा के अवसर पर सुगम यातायात व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य बिंदुओं को लेकर वरीय पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार ने पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की। इस संबंध में उन्होंने बताया कि दूर्गा पूजा को लेकर आज पुलिस केंद्र में धनबाद जिला की यातायात व्यवस्था में तैनात किए गए पुलिस पदाधिकारी एवं आरक्षियों के साथ ही मीडिया कर्मियों को पूजा के दौरान रहने वाली यातायात-व्यवस्था, पार्किंग स्थल, नो एंट्री पॉइंट, वन वे रूट के संबंध में ब्रीफिंग की गई।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें