धनबाद: द क्लब इंडिया द्वारा सतरंग का सातवां वार्षिक प्रतियोगिता तथा नाट्य महोत्सव का आयोजन 23 से 24 दिसम्बर कोयला नगर सीसीडब्लूओ स्टील गेट में किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिन शनिवार को प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक नृत्य, संगीत एवं गायन में बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों को प्रथम दिन के परफॉर्मेंस में सोलो डुएट, ग्रुप ट्रायो नृत्य एवं गायन में अतिथियों द्वारा मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम दो दिवसीय है इस कार्यक्रम में बंगाल, बिहार, झारखंड,उड़ीसा, मध्य प्रदेश,दिल्ली,शाहजहांपुर के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।इस कार्यक्रम में लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य के साथ नाटक का मंचन भी किया जाना है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र प्रसाद,सरसी चंद्र,शादाब खान,प्रिया यादव,अनिल सिंह,महेश अमन तथा द क्लब इंडिया के निदेशक संतोष रजक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रंगकर्मी अनिल सिंह ने बताया कि रविवार को तीन नाटकों की प्रस्तुति भी होनी है।
Related Posts
DHANBAD : नहाय खाय के साथ सुर्योपासन, गुरुकुलम स्कूल की निर्देशिका किरण सिंह के आवास में नहाए खाय के साथ छठ पर्व का हुआ आगाज
DHANBAD : “नहाय-खाय” के साथ ही सूर्योपासना का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान आरंभ हो गया। पर्व के पहले…
DHANBAD | काव्य कॉर्नर फाउंडेशन की काव्य गोष्ठी में कविताओं की बौछार ने लुभाया श्रोताओं को
DHANBAD | भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अतिथि गृह में रविवार शाम में आयोजित काव्य गोष्ठी में देश के…
World Heart Day | विश्व हृदय दिवस पर इमेजिका द्वारा धनबाद प्रेस क्लब के सदस्यों एवं उनके परिजनों का किया गया नि:शुल्क जांच
World Heart Day | कार्यक्रम में डॉ एम के झा के साथ , विजय कुमार डी जी एम एसबीआई,दीपक अभिषेक…