धनबाद: द क्लब इंडिया द्वारा सतरंग का सातवां वार्षिक प्रतियोगिता तथा नाट्य महोत्सव का आयोजन 23 से 24 दिसम्बर कोयला नगर सीसीडब्लूओ स्टील गेट में किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिन शनिवार को प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक नृत्य, संगीत एवं गायन में बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों को प्रथम दिन के परफॉर्मेंस में सोलो डुएट, ग्रुप ट्रायो नृत्य एवं गायन में अतिथियों द्वारा मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम दो दिवसीय है इस कार्यक्रम में बंगाल, बिहार, झारखंड,उड़ीसा, मध्य प्रदेश,दिल्ली,शाहजहांपुर के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।इस कार्यक्रम में लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य के साथ नाटक का मंचन भी किया जाना है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र प्रसाद,सरसी चंद्र,शादाब खान,प्रिया यादव,अनिल सिंह,महेश अमन तथा द क्लब इंडिया के निदेशक संतोष रजक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रंगकर्मी अनिल सिंह ने बताया कि रविवार को तीन नाटकों की प्रस्तुति भी होनी है।
Related Posts
DHANBAD : अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने व जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर बेदिया जाति के लोगों ने रणधीर वर्मा चौक पर दिया धरना
मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड बांग्ला भाषा उन्नान समिति द्वारा बेदिया जाति को राज्य में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने और उनका जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर धरना दिया गया।
DHANBAD | महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का देश की आजादी काफी योगदान:उपायुक्त श्री वरूण रंजन
DHANBAD | गाँधी जयंती के अवसर पर धनबाद मे कई जगहों पर गाँधी जी के अदामकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर…
DHANBAD | धनबाद रेल मंडल में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में चलाया गया विशेष टिकट जांच अभियान
DHANBAD | मंगलवार को धनबाद मंडल के धनबाद से कोडरमा , कोडरमा से पहाड़पुर एवं गोमो से चन्द्रपुरा खंडों में…