DHANBAD | कोल इण्डिया सुरक्षा समिति सदस्य सह धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री रामधारी ने मंगलवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के कुसुण्डा क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया। सबसे पहले महाप्रबंधक कार्यालय में अधिकारियों से नक्सा देख कर कोयला उत्पादन,परियोजना व सुरक्षा की विस्तृत जानकारी लिया। उसके बाद कुसुण्डा के एडीआईसी उत्खनन परियोजना पहुँचकर कार्य स्थल का निरीक्षण किया। इन्होने स्टुचरी मेन पावर बढ़ाने पर जोर देते हुए टीम ने परियोजना के हाईवाल देख आपत्ति जताई। लाईटींग को सुरक्षा के दृष्टी से और भी दुरूस्त करने की बात कही।उन्होने ने प्रबंधन को हॉल रोड का ग्रेडियन को ठीक करने, वातानुकुल मौसम के अनुरूप रेस्ट सेल्टर में सुख-सुविधा, सेल्टर में पीने का पानी व्यवस्था, बेंच को ठीक करने, परियोजना में प्रकाश का समुचित व्यवस्था आदि करने पर जोर दिया। अधिकारियों के साथ ब्लास्टिंग स्थल, पम्प हाउस एवं सवस्टेशन का मुआयना किया और कहा कि आज माइंस में जो कमियां है उसे देखने आये हैं। सुरक्षा एवं उत्पादन में जो त्रुटियाँ मिली है जिसे उच्च प्रबंधन को अवगत करायेगें। हमारा प्रयास रहेगा कि सुरक्षित ढंग से कोयले का उत्पादन हो और नियमित जल छिड़काव करने की बात कही। सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर चिन्ता जताई और कहा कि सुरक्षा में चुक के कारण हीं खदानों में दुर्घटना घटती है। धकोक संघ के अध्यक्ष सह सुरक्षा समिति सदस्य बीसीसीएल ने कहा कि निरीक्षण के दौरान परियोजना में सुरक्षा की कई खामिया पाई गई है जिससे प्रबंधन को दुरूस्त करने की बात कही गई।मौके पर संघ की ओर से वीरभद्र सिंह उपाध्यक्ष सह प्रभारी, राजेन्द्र सिंह क्षेत्रीय सचिव, महाबीर चौहान क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य, कृष्ण कुमार सिंह क्षेत्रीय संगठन मंत्री, बजरंगी कुमार शाखा सचिव धनसार कोलियरी, सतेन्द्र कुमार दांगी शाखा सचिव गोधर कोलियरी मौजूद थें, वहीं प्रबंधन की ओर से पी.के. दुवे महाप्रबंधक सुरक्षा एवं बचाव बीसीसीएल,बी,के. गोयल महाप्रबंधक कुसुण्डा,ज्ञानेश्वर साहव आई एस.ओ,आर.पी. गुप्ता क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी, संजय सिंह क्षेत्रीय प्रबंधन आदि मौजूद थे।
Related Posts
DHANBAD : 100 साल में पहली बार बरमसिया छठ तालाब में नहीं होगी पूजा, जानिए क्या है इसकी वजह
DHANBAD : 100 साल में पहली बार बरमसिया छठ तालाब में छठ पूजा नहीं होगी। दरअसल यहां नगर निगम सौंदर्यीकरण…
DHANBAD | लाइंस क्लब धनबाद कोलफील्ड ने पहला कदम में किया सर्विस प्रोजेक्ट
DHANBAD | नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में लाइंस क्लब…
DHANBAD | आज से अनिश्चितकालीन धनबाद रहेगा बंद, बाजार समिति चैंबर के व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान को पूर्ण रूप से बंद रखेंगे
DHANBAD | मंगलवार को बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक मंडी परिसर में अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता मेंu…